RAIPUR. छत्तीसगढ़ में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव के चलते नेताओं का विपक्ष दल पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। आज कांग्रेस सांसद राहुल गांधी छत्तीसगढ़ दौर पर हैं। इसे लेकर भाजपा द्वारा तंज कसा जा रहा है।
बिलासपुर में आवास न्याय सम्मेलन में होने आए राहुल गांधी पर बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडेय ने निशाना साधा है। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि यदि प्रदेश में शराब घोटाला नहीं हुआ होता तो प्रधानमंत्री आवास योजना भी प्रभावित नहीं होती।
राहुल गांधी और मुख्यमंत्री आवास योजना लॉन्च करने जा रहे हैं।लेकिन जो प्रधानमंत्री आवास योजना से 16 लाख लोगों को वंचित किया और विश्वासघात किया उसका क्या।
सरोज पांडेय का कहना है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए राज्य से राशि जारी नहीं हुई। 08 लाख आवास बन ही नहीं पाए। इस योजना का लाभ लोगों को नहीं मिला यह कांग्रेस के मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा था जिनकी अब पार्टी द्वारा पदोन्नति कर दी गई। इन्ही सब वजहों से छत्तीसगढ़ को कांग्रेस का एटीएम कहा जाता है।
आगे उन्होंने कहा कि राहुल गांधी भारत की राजनीति को बहुत कम समझ पाए है और उन्हें यहां बुलाकर इस योजना को शुरुआत की जा रही हैं। मुख्यमंत्री बघेल कहते हैं कि प्रधानमंत्री आवास योजना में प्रधानमंत्री का नाम जुड़ा है इसलिए पूरा पैसा भारत सरकार की ओर से आना चाहिए। पहले भी कई योजनाओं में इंदिरा गांधी का नाम हुआ करता था इस पर वे क्या कहेंगे।