RAIPUR. राजधानी रायपुर समेत प्रदेश भर के कई शासकीय और निजी अस्पतालों में डेंगू के इलाज के नाम पर बडा फर्जीवाडा सामने आय़ा है। मरीज की संख्या से कई गुना ज्यादा के बीमा क्लेम किये गये हैं। कोंडागाव और PGM जिले में तो डेंगू के एक भी केस नहीं मिले हैं इसके बावाजूद इन जिलों में 167 और 25 मरीजों के इलाज कर क्लेम का दावा किया गया है। वहीं राजधानी रायपुर की बात करें तो यहां 327 मरीजों के बीमा क्लेम किये गये हैं जबकि रायपुर में सिर्फ 8 डेंगू के मरीज मिले हैं। जब ये पूरा फर्जीवाडा सामने आय़ा तो स्वस्थ विभाग ने सभी बीमा क्लेम की एलाइजा जांच रिपोर्ट तलब की है।
मेडिकल के जानकारों की मानें तो इस फर्जीवाडे का सबसे बडा जिम्मेदार इसके लिए बनाये गये नियम हैं। वहीं दूसरे जिले की स्थिति सुरजपुर, राजनांदगांव, सुकमा जिले में डेंगू के 1-1 मरीज ही मिले लेकिन यहां से 121, 36 और 33 बीमा क्लेम किये गये हैं। इसी तरह कांकेर और सरगुजा में भी 2-2 डेंगू के मरीज मिले हैं जबकि 25-25 मरीजों के बीमा क्लेम किये गये हैं। बीजापुर में 10 और बस्तर में 19 मरीज मिले है लेकिन बीजापुर में 19 और बस्तर में 29 मरीजो के बीमा क्लेम किए गए हैं।
इस फर्जीवाडे में अचंभित करने वाली बात ये है कि रायगढ़ जिले में स्वास्थ विभाग के अनुसार 95 डेंगू के मरीज मिले जबकि बीमा क्लेम मात्र 25 मरीजों का किया है। आपको बताते चलें कि ये सभी क्लेम 1 अप्रैल से 29 अगस्त तक के हैं। मेडिकल के जानकार इस बीमारी के क्लेम के नियमों में बदलाव की मांग कर रहे हैं।