BILASPUR. आम आदमी पार्टी ने आज बिलासपुर में हल्ला बोल प्रदर्शन करते हुए पूर्व नेता प्रतिपक्ष व बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक के निवास का घेराव किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने विधायक से पांच साल का हिसाब मांगते हुए जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच इस दौरान जमकर नोंक झोंक भी हुई। निवास के बाहर ही पुलिस ने बेटिकेंटिंग कर प्रदर्शनकारियों को रोक लिया। हालांकि, इसके बाद प्रदर्शनकारी बेरिकेटिंग तोड़कर विधायक निवास के मेन गेट तक पहुंच गए।
यहां उन्होंने विधायक पर जनता और क्षेत्र की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की। पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच इस दौरान नोकझोंक भी हुई। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि, क्षेत्रीय विधायक चुनाव जीतने के बाद अपना वायदा भूल गए हैं। क्षेत्र में विकास के काम बाधित हैं। स्वास्थ्य, शिक्षा सहित अन्य क्षेत्रों का बुरा हाल है। ऐसे में आम आदमी पार्टी उनसे उनके वायदे और काम का हिसाब मांग रही है।
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी प्रदेशभर में निर्वाचित विधायकों से उनके पांच साल के कार्यकाल का हिसाब मांग रही है। जिसे लेकर चरबद्ध आंदोलन प्रदर्शन के साथ विधायकों के निवास और कार्यालय का घेराव किया जा रहा है।
आपको बता दें कि साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है ऐसे में सभी राजनीतिक दल आंदोलनों और प्रदर्शनों से जनता का ध्यान अपने ओर खींचने का प्रयास कर रही है। इसके पहले बीजेपी ने भी पूरे प्रदेश में कांग्रेस के विधायकों के निवास का घेराव करने का अभियान पूरा कर चुकी है अब इसी तर्ज पर आम आमदी पार्टी भी विधायकों के निवास का घेराव कर रही है।