BHILAI. स्वतंत्रता के 76 वर्ष पुरे होने पर आज इस खास अवसर में भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने खुर्सीपार में 100 फीट ऊंचा तिरंगा फहराया, जो संभवत: प्रदेश का तीसरा सबसे ऊंचा तिरंगा है। वही प्रदेश का सबसे ऊंचा तिरंगा रायपुर के मरीन ड्राइव में फहराया गया। इसके बाद विधायक की पहल से दूसरा तिरंगा शहीद पार्क सेक्टर 5 में और तीसरा तिरंगा खुर्सीपार में स्थापित किया गया। 15 अगस्त के अवसर पर महापौर नीरज पाल भी वहा उपस्थित रहें।
स्वतंत्रता दिवस के इस पावन अवसर पर यहां शहर में शान से शहीद पार्क, खुर्सीपार डोमशेड, पावर हाउस, नेहरू नगर चौक ऐसे कई स्थानों पर तिरंगा फहराया गया। ध्वजारोहण कार्यक्रम में विधायक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहें। इसी कड़ी में खुर्सीपार में 100 फीट ऊंचा तिरंगा स्थापित किया गया जिसे विधायक द्वारा फहराया गया। इस दौरान खुर्सीपार क्षेत्र के लोग में अलग उत्साह देखने को मिला, सैकड़ों की संख्या में लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए।
वहां उपस्थित लोगों ने इस अवसर पर अपने आपको गौरवान्वित महसूस किया और भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के समापन के बाद लोगों को तिरंगा और विधायक के साथ सेल्फी खींचने का मौका भी मिला।
देश के लिए शहीद हुए भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु की प्रतिमा पावर हाउस में सालों से स्थापित थी जिसकी स्थिति जर्जर हो रही थी। भिलाई नगर विधायक की पहल से इन मूर्तियों को साफ करवा कर रिनोवेट किया गया। इस खास अवसर पर भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु की प्रतिमा को नया स्वरूप देकर सम्मान के साथ स्थापित किया साथ ही साथ विधायक द्वारा ध्वजारोहण कर प्रतिमाओं का अनावरण किया गया।