INDORE. चंद्रमा कुंभ राशि में गोचर करेगा। राहुकाल 14:02 बजे से 15:36 बजे तक रहेगा, इस दौरान कोई नया काम शुरू न करें। चंद्रमा के गोचर यानी राशियों में भ्रमण के आधार पर इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास (pt. girish vyas) बता रहे हैं 31 अगस्त का राशिफल। तीरंदाज (tirandaj.com) पर जानिए आज क्या कह रहे हैं आपके तारे-सितारे……..
मेष – मेष राशि के जातकों को अपने किसी जरूरी काम के लिए बाहर जाना पड़ सकता है एवं अपरिचित व्यक्तियों से मुलाकात करनी पड़ सकती हैं जो थोड़े नुकसानदेह भी होगी, इसलिए सावधान रहें तथा किसी भी डील के लिए तुरंत हां ना करें कुछ समय मांगे। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग काला एवं शुभ अंक 7
वृषभ – वृषभ राशि के जातकों का मनोबल बढ़ेगा तथा परिवार संबंधी कार्यों में आपको लाभ प्राप्त होगा एवं शिक्षा के क्षेत्र में भी आपको खासा उन्नति के अवसर मिलेंगे। आपकी योग्यता तथा आपका कार्यभार बढ़ेगा। दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग हरा एवं शुभांक 3
मिथुन – मिथुन राशि के जातकों को घर परिवार के रिश्तों में थोड़ा समय देना चाहिए तथा परिवार में आ रही समस्याओं का निदान करने के लिए लग जाना चाहिए, समय अनुकूल है। कुछ महत्वपूर्ण कार्य संपन्न होने के योग रहेंगे। ओम नारायणाय नमः का जाप करें।
शुभ रंग गेहूंआ एवं शुभ अंक 4
कर्क – कर्क राशि के जातकों को लंबी दूरी की यात्राएं हो सकती हैं तथा राजनीतिक क्षेत्र में आपका नाम पद प्रतिष्ठा बढ़ सकती है। किसी अभद्र व्यक्ति से मुलाकात कुछ लाभ कर सकती है एवं मार्ग प्रशस्त कर सकती है। शिव चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग पीला एवं शुभांक 8
सिंह – सिंह राशि के जातकों को अपने निर्णय लेने में थोड़ा भटकाव हो सकता है तथा गलत निर्णय लेने में आ सकते हैं सावधान रहें। अपने लिए किसी सही स्थान का चयन करें तथा किसी प्रबुद्ध व्यक्ति से मुलाकात करें लाभ होगा। हनुमान चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग गुलाबी एवं शुभांक 9
कन्या – कन्या राशि के जातकों को आज नियमित रूप से अपने कार्यों में लग जाना चाहिए तथा किसी प्रकार की ढील आपको नुकसान पहुंचा सकती है। किसी बड़े व्यक्ति से मुलाकात करना लाभकारी होगा एवं घर परिवार में अपनी बातों को रखें सही निर्णय मिलेंगे। ओम गोविंदाए नमो नमः का जाप करें।
शुभ रंग लाल एवं शुभ अंक 6
तुला – तुला राशि के जातकों को कहीं घूमने जाना चाहिए तथा इष्ट मित्रों से मुलाकात करनी चाहिए अच्छे रिजल्ट मिलेंगे। अपने किसी सामाजिक गतिविधियों में सम्मान मिलेगा एवं पद प्रतिष्ठाएं बढ़ेंगी। हम कृष्णाय वासुदेवाय नमः
शुभ रंग क्रीम एवं शुभ अंक 5
वृश्चिक – वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज का दिन शुभ रहेगा एवं व्यापार के नए अवसर प्राप्त होंगे। अर्थ को सही जगह इन्वेस्ट करिए बड़े लाभ मिलने के योग बन रहे हैं। राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करें।
शुभ रंग बैगनी एवं शुभांक 1
धनु – धनु राशि के जातकों को आज बड़े लाभ मिलने की योग बन रहे हैं, इसलिए सही जगह इन्वेस्टमेंट करें अच्छे रिजल्ट मिलने वाले हैं। धार्मिक क्षेत्र में कार्यभार बढ़ेगा तथा किसी धार्मिक व्यक्ति से मुलाकात भी आपके मन को शुद्ध बनाएगी। ओम नमः शिवाय का जाप करें।
शुभ रंग ग्रे एवं शुभ अंक 2
मकर – मकर राशि के जातकों को अपने नियमित कार्यभार में लगना चाहिए एवं नौकरी पैसे संबंधी क्षेत्र में लाभ प्राप्त करने के लिए सही स्थान का चयन करना चाहिए। सामाजिक गतिविधियों बढ़ेगी। विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।
शुभ रंग आसमानी एवं शुभांक 5
कुंभ – कुंभ राशि के जातकों का मनोबल थोड़ा कमजोर हो सकता है एवं अपने लाइफ पार्टनर के साथ कोई कहा सुनी हो सकती हैं। तलाक संबंधी मामलों में थोड़े लाभ मिलने के योग हैं, परंतु जरा सी नादानी आपको बड़ा नुकसान दे सकती है सावधान रहें। ओम नमो भगवते वासुदेवाय नमः का जाप करें।
शुभ रंग पीला एवं शुभांक 4
मीन – मीन राशि के जातकों को अपने किसी साथी के साथ व्यापार की योजना बनानी चाहिए, उचित रहेगा। प्रॉपर्टी संबंधी मामलों में लाभ प्राप्त होंगे तथा प्रॉपर्टी संबंधित व्यापार भी फले-फूलेंगे। ॐ नमः शिवाय का जप करें।
शुभ रंग सफेद एवं शुभांक 3