INDORE. चंद्रमा मेष राशि में गोचर करेगा। राहुकाल 15:48 बजे से 17:17 बजे तक रहेगा, इस दौरान कोई नया काम शुरू न करें। चंद्रमा के गोचर यानी राशियों में भ्रमण के आधार पर इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास (pt. girish vyas) बता रहे हैं 08 अगस्त का राशिफल। तीरंदाज (tirandaj.com) पर जानिए आज क्या कह रहे हैं आपके तारे-सितारे……..
मेष – मेष राशि के जातक आज प्रसन्न रहेंगे एवं किसी धार्मिक क्षेत्र में काम करने का प्रयास करेंगे, जहां आपको सफलता प्राप्त हो सकती है। आत्मविश्वास बढ़ेगा एवं अपनों का सहयोग मिलेगा, जिससे प्रसन्नता बढ़ेगी। दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग नीला एवं शुभांक 5
वृषभ – वृषभ राशि के जातक पति पत्नी की दूरियों से परेशान रहेंगे तथा तलाक के योग बन सकते हैं सावधान रहें। अपने नियमित कार्य को पूरा कर लें एवं घर परिवार में ध्यान दे, उचित रहेगा। हनुमान चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग गेहुआ एवं शुभ अंक 2
मिथुन – मिथुन राशि के जातकों का समय अनुकूल है, जिससे बड़े इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं तथा किसी नए व्यक्ति से साझेदारी बना सकते हैं। किसी जरूरी काम में समय अनुकूल है एवं युवा वर्ग को लाभ मिलने की भी योग हैं। ओम नारायणाय नमः का जाप करें।
शुभ रंग नारंगी एवं शुभ अंक 9
कर्क – कर्क राशि के जातकों का समय थोड़ा मिला-जुला हो सकता है एवं परिवार में किसी बात को लेकर खटपट हो सकती सावधान रहें। व्यापार के क्षेत्र में आपको लाभ मिलने के योग बन रहे हैं तथा प्लास्टिक संबंधी व्यापार आपको फलीभूत भी होगा। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग लाल एवं शुभांक 3
सिंह – कर्क राशि के जातकों का समय आज ठीक लग रहा है जिससे पुराने मित्रों से भेंट होगी एवं किसी मांगलिक आयोजन में जाने का अवसर मिलेगा और अपने से बड़े कार्य को लेकर शासकीय कर्मचारी से मुलाकात भी कर सकते हैं। ॐ महादेवाय नमः का जप करें।
शुभ रंग हरा एवं शुभ अंक 1
कन्या –कन्या राशि के जातकों को किसी बड़ी योजनाओं में सम्मिलित होने के लिए, माता-पिता का आशीर्वाद देना चाहिए तथा बड़ों से राय मशवरा करनी चाहिए उचित रहेगा। वर्तमान की स्थिति ठीक रहेगी और आर्थिक योजनाएं सफल होंगी। दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग नारंगी एवं शुभ अंक 8
तुला – तुला राशि के जातकों को किसी के बहकावे में नहीं आना चाहिए एवं किसी प्रलोभन से दूर बनाना चाहिए उचित रहेगा। मन मुताबिक व्यंजन खाने को मिल सकते हैं एवं किसी प्राकृतिक स्थल पर जा सकते हैं। रामरक्षा स्तोत्र का पाठ करें।
शुभ रंग हरा एवं शुभांक 6
वृश्चिक –वृश्चिक राशि के जातकों का समय अनुकूल रहेगा, किसी समाजिक कार्यकर्ता से मुलाकात हो सकती है। आर्थिक स्थिति सुधरेगी तथा बैंक लोन आसानी से मिलने के योग रहेंगे। ओम नमः शिवाय का जप करें।
शुभ रंग क्रीम एवं शुभ अंक 2
धनु – धनु राशि के जातकों को आकस्मिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है एवं प्राकृतिक आपदाओं में भी फंस सकते हैं सावधान रहें। किसी ग्रामीण क्षेत्र की यात्रा होने के योग हैं तथा आज की बड़ी गलती आप कहां से हो सकती है। विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें।
शुभ रंग सफेद एवं शुभांक 4
मकर – मकर राशि के जातकों का किसी बड़े स्थान पर उद्बोधन हो सकता है तथा आपके व्याख्यान से सभी लोग अभिभूत हो सकते हैं। किसी व्यक्ति विशेष से चर्चा करना लाभकारी रहेगा एवं भाग्य के रास्ते खोलेगा। ॐ गोविंदाय नमो नमः का जप करें।
शुभ रंग केसरिया एवं शुभ अंक 3
कुंभ – कुंभ राशि के जातक स्वयं को सुंदर बनाने के लिए प्रयास करेंगे एवं किसी एयरपोर्ट की पार्टी में जाने जहां एवं आपकी बातों को तवज्जो मिलेगी एवं किसी मनोरंजन स्थान पर भी जा सकते हैं। शिव चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग सिंदूरी एवं शुभ अंक 5
मीन – मीन राशि के जातकों को अपने लिए उचित वर की तलाश करनी चाहिए तथा नए साथी से मुलाकात करने से पहले उनके बारे में जान लेना चाहिए उचित रहेगा। पार्टनरशिप के योग्यता प्रापर्टी के क्षेत्र में भी लाभ मिलने के योग रहेंगे। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग आसमानी एवं शुभ अंक 2