BHILAI. छत्तीसगढ़ के कई जिलों में लगातार ईडी दबिश दे रही हैं। बीते 23 अगस्त को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ओएसडी आशीष वर्मा के निवास भिलाई 3 पर ईडी की टीम ने छापेमारी की थीं। इस दौरान हुई तोड़-फोड़ को लेकर दुर्ग एसपी को ईडी के डिप्टी डायरेक्टर संदीप आहूजा ने ईमेल भेजा हैं। इस ईमेल पर यह शिकायत की गई हैं कि कार्रवाई के दौरान भीड़ ने उन पर हमला कर उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ की है।
भीड़ ने लगाया ईडी को जूते मारो का नारा
इस शिकायत पर यह भी लिखा है कि ईडी की कार्रवाई के दौरान भीड़ ने बहुत हंगामा किया। मौजूदा लोगों ने ईडी को जूते मारो का नारा भी लगाया। डीडी आहूजा को उनके ड्राइवर ने बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला और रायपुर कार्यालय ले गए। डिप्टी डायरेक्टर संदीप आहूजा ने कहा है कि ईमेल भेजने के साथ ही साथ जल्द वे जल्द ही एक लिखित कॉपी सबूत भी भेजेंगे
आपको बता दें, पहले भी लोगों ने इस तरीके से ईडी की कार्रवाई का विरोध किया है। इसमें ज्यादातर कांग्रेसी शामिल रहे हैंकई बार तो घर के बाहर ढोल-ताशे बजाकर भी कोंग्रेसियों ने विरोध जताया हैं। ऐसा पहली बार हुआ है कि ईडी ने इस विरोध को लेकर शिकायत की है।