RAIPUR. छत्तीसगढ़ में ईडी शराब घोटाला, कोल परिवहन मामले समेत कई अन्य मामलों में लगातार कार्रवाई कर रही है। इस मामले में राज्य के कई बड़े कारोबारियों और अफसरों पर कार्रवाई कर पूछताछ जारी है।
वही अब डीएमएफ में हुई गड़बड़ी पर भी जांच शुरू कर दी गई है। इसी कड़ी में ईडी के अधिकारियों ने कुछ दिन पहले गिरफ्तार हुई आईएएस रानू साहू से बुधवार शाम जेल में जाकर कई घंटों तक पूछताछ की। इस दौरान रानू साहू से डीएमएफ में किए गए खर्च से सम्बंधित पूछताछ की गई और कुछ दस्तावेज भी दिखाए गए है।
मिली जानकारी के अनुसार आज भी जेल जाकर ईडी के द्वारा आईएएस रानू से पूछताछ की जाएगी। इस मामले में कोरबा, रायगढ़, जांजगीर, दंतेवाड़ा के 2019 से अब तक के कलेक्टर और अन्य अधिकारियों को पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है। वही खनिज विभाग, आदिम जाति विभाग समेत अन्य विभाग व डीएमएफ से काम करने वाली एजेंसी, कंपनी और ठेकेदरों की सूची भी बनाई गई है।
33 जिलों के डीएमएफ की मांगी गई जानकारी
ईडी द्वारा 05 अगस्त को कोल केस में जेल में बंद आईएएस रानू साहू से पूछताछ के लिए कोर्ट में अर्जी लगाई गई थी। इस मामले में कई बड़े कारोबारी और अधिकारी पहले ही जेल में हैं। रानू साहू के मामले पर कोर्ट ने बचाव पक्ष को सुनने के बाद ईडी के दो अधिकारियों को 16 और 17 अगस्त को पूछताछ के लिए अनुमति दी है। वही ईडी ने सरकार को पत्र लिखकर 33 जिलों के डीएमएफ के खर्च के बारे में पूछा है। ईडी ने किस जिले में कितना डीएमएफ है और कितना खर्च किया गया है ऐसे कई सवालों पर जानकारी मांगी गई है।