BHILAI. भारत सरकार द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना की शुरुआत की गई है. इस योजना में भारत के 1275 रेलवे स्टेशनों को अपग्रेड किया जाएगा. इसमें से 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास कार्य का शिलान्यास पीएम मोदी द्वारा 06 अगस्त यानी कल सुबह 09:30 बजे किया जाएगा. इन 508 रेलवे स्टेशन में दुर्ग और भिलाई पॉवर हॉउस स्टेशन भी शामिल है. इसका मतलब दुर्ग और भिलाई पॉवर हॉउस रेलवे स्टेशन, अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत अपग्रेड होने जा रह है.
पुनर्विकास होने से मिलेंगी ये सुविधाएं
भारतीय रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव के अनुसार, अमृत भारत स्टेशन योजना लाने का मकसद ही यही है कि देश के रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा सके. इसमें जो भी सुविधाएं उसे आधुनिक बनाने के लिए जरुरी हो वो दी जा सकें.
दुर्ग और भिलाई पॉवर हॉउस रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य पूर्ण हो जाने के बाद यहां रेल यात्रियों को बेहतर भोजन सुविधा उपलब्ध हो सकेगी. पैंट्री कार और मिनी पैंट्री कार की संख्या बढ़ जाएगी. साथ ही ट्रेनों में साइड वेंडिंग की सुविधा बेहतर की जा सकेगी. इसके साथ ही मोबाईल यूनिट द्वारा भी केटरिंग सुविधा का इस्तेमाल किया जा सकेगा. इस तरह रेल यात्रियों को गुणवत्तायुक्त भोजन आसानी से मिल जाएगी.
इतने करोड़ के पुनर्विकास कार्य का होगा शिलान्यास
पीएम मोदी द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 06 अगस्त 2023 को सुबह 09:30 बजे देश के 508 रेलवे स्टेशन में पुनर्विकास कार्य का शिलान्यास किया जाएगा. इसकी लागत कुल 24 हजार 470 करोड़ रुपये होगी. इसी 508 रेलवे स्टेशनों में दुर्ग और भिलाई पॉवर हॉउस रेलवे स्टेशन शामिल है.