RAIPUR. डीजे का सेटअप तैयार करने के लिए लोग लाखों रुपये खर्च करते हैं। मगर, बात जब भारत की हो, तो यहां लाखों रुपये का काम जुगाड़ की मेहरबानी से सैकड़ों या हजारों रुपये में हो जाता है। अब इस वायरल हो रहे वीडियो को ही देख लीजिए। इसमें एक शख्स ने अपनी साइकिल पर चलता-फिरता डीजे सिस्टम तैयार कर दिया है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को 24 मई को शेयर किया गया था। तब से अब तक इस वीडियो को 37 लाख व्यूज मिल चुके हैं, जबकि 1 लाख 44 हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे एक शख्स ने गजब का जुगाड़ लगाकर साइकिल को ही चलता फिरता म्यूजिक सिस्टम बना डाला है।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि साइकिल पर फ्रेम के नीचे म्यूजिक प्लेयर को वर्टिकली लगाया गया है। वहीं सीट के पीछे की तरफ प्लाई के बोर्ड पर स्पीकर लगे हुए हैं। साथ ही साइकिल के कैरियर पर एक बड़ा स्पीकर रखा है, जिसके ऊपर हरे रंग की एक एमारॉन की बैट्री रखी है, जिससे यह पूरा सिस्टम चलता है।
इसकी साउंड क्वालिटी भी बहुत बेहतरीन लग रही है। इस वीडियो देख चुके लोग इस पर बेहतरीन कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘शौक बड़ी चीज है भाई… ये अपना कार वाला शौक साइकिल पर ही पूरा कर रहा है।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘भाई बैट्री बड़ी रख लेनी थी।’ ये कहना गलत नहीं होगा कि कार में लगे म्यूजिक सिस्टम को इस साइकिल वाले डीजे बाबू ने पूरा कर लिया है।
सोशल मीडिया पर आपने ऐसे ही जुगाड़ से जुड़े एक से बढ़कर एक कई वीडियो देखे होंगे। मगर, ये उन सब में सबसे अलग और बेहतरीन लग रहा है। गांवों में जहां अभी तक डीजे की पहुंच नहीं है, वहां पर इस तरह का जुगाड़ वाकई लोगों को पसंद आएगा।