BILASPUR . छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव नज़दीक है और अब इसकी तैयारी जोरों से चल रही है। इसके लिए न केवल राजनितिक दाल तैयारी कर रहे है, बल्कि चुनाव आयोग ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है। इस बार चुनाव आयोग ने दिव्यांग व बुजुर्ग वोटरों के लिए नई व्यवस्था की है।
बता दें अब ये वोटर्स घर बैठे ही मतदान कर सकेंगे। इसके लिए छत्तीसगढ़ के हर जिलों में मोबाइल इलेक्शन टीम का गठन किया जाएगा। जो ईवीएम लेकर ऐसे जरूरतमंदों के घर जाएगी जो पोलिंग बूथ तक जाने में सक्षम नहीं है।
साथ ही मोबाइल इलेक्शन पार्टी की सुरक्षा के लिए जवान भी रहेंगे। इसे लेकर बुधवार को बिलासपुर कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव कुमार झा ने राजनीतिक दलों के साथ चर्चा की है। साथ ही अपील की है कि शत-प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को हासिल करने के लिए उनका सहयोग करें। बता दें, कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भी पहली बार वोट-फ्रॉम-होम के ऑप्शन की घोषणा की गई थी।
बिलासपुर कलेक्टर ने मीडिया से बातचीत करते हुए विधानसभा चुनाव के लिए वोटर लिस्ट बनाने और मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों के बारे में बताया। साथ ही कलेक्टर झा ने बताया कि मतदाता सूची रिव्यू का काम 02 अगस्त से शुरू किया जाएगा। इस दौरान फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का वोटर लिस्ट का प्रारंभिक प्रकाशन किया गया है।
मतदाता सूची से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथि
इस सूची में किसी भी प्रकार की दावा-आपत्ति 31 अगस्त तक पेश किया जा सकता है। साथ ही रिव्यू के दौरान विशेष शिविर का आयोजन 12, 13, 19 और 20 अगस्त को निर्धारित किया गया है। इन दावा-आपत्तियों का निराकरण 22 सितंबर तक किया जाएगा। वहीं मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 04 अक्टूबर को किया जाएगा। इस दौरान पात्र व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में जोड़ने, संशोधन और विलोपन के लिए फॉर्म 06, 07, 08 अगस्त को भरवाए जाएंगे।