RAIPUR. छत्तीसगढ़ की राजधानी से एक चौका देने वाले मामले का खुलासा हुआ है. दरअसल यहां रहने वाली दो युवतियों द्वारा लोगों को लगातार लाखों का चूना लगाया जा रहा था. इसके बाद ये दोनों युवतियां ठगी के पैसों को ऑनलाइन सट्टा खेलकर और क्लब जाकर मौज मस्ती में खर्च किया करती थी. मामले की जानकारी लगते ही पुलिस ने आरोपी दोनों युवतियों को गिरफ्तार कर लिया है. इन दोनों युवतियों के खिलाफ राजेंद्र नगर थाना में शिकायत दर्ज हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार ये दोनों युवतियां आपस में बहन हैं. ये मूलतः बिहार की रहने वाली हैं. लेकिन पिछले 5 वर्षों से रायपुर में रह रही हैं. इन दोनों युवतियों ने रायपुर में एक बड़ा आलिशान ऑफिस प्रियदर्शिनी नगर में चौधरी ठेकेदार डेवलपर्स एंड निर्माण होम्स के नाम से खोल रखा था. ये दोनों बहनें कमल विहार में किराए के मकान में रहती थी. इस मामले में न्यू शांति नगर निवासी पीड़ित फारुख खान समेत अन्य लोगों ने आरोपी दोनों बहनों प्रीती चौधरी और प्रिया चौधरी के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है.
ऐसे देती थी घटना को अंजाम
पीड़ित फारुख की पुलिस में की गई शिकायत के अनुसार ये दोनों बहने बिल्डरों और दलालों से नंबर लेकर सीधे लोगों को कॉल करती थी. इसके बाद उनसे मकान बनवाने का ठेका लेने के लिए उन्हें लुभावने सपने और ऑफर के जाल में फंसा लेती थी. इन दोनों बहनों ने व्हाट्सप्प ग्रुप भी बनाया था जिसमें ये मकान कितना बन गया है इसका अपडेट देने का दावा करती थी.
पीड़ित फारुख के अनुसार इन आरोपी बहनों द्वारा बनाए गए व्हाट्सप्प ग्रुप में मकान की नींव खोदने तक की जानकारी मिली, लेकिन इसके व्बाद उसमें जानकारी आना बंद हो गई. इसके बाद जब फारुख ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की तो उसने देखा की मकान के लिए कॉलम 7 फ़ीट की जगह 5 फ़ीट के बनाये जा रहे थे. इसमें ;खराब सीमेंट का उपयोग किया जा रहा था. मकान बनने में देरी और लापरवाही की वजह से जब उसने अपने पैसे वापस मांगे तो उन दोनों बहनों ने उसे एक फर्जी चेक दे दिया जो बैंक से डिसऑर्डर हो गया. इसके बाद फारुख ने पुलिस में शिकायत की थी.
इसके अलावा पुलिस में इनके खिलाफ और हुई शिकायत
इन दोनों बहनों की ऑफिस की स्टाफ अलीशा ने भी इन पर ठगी का आरोप लगाया है. उसने पुलिस को शिकायत की है ज्सीएमन लिखा है कि इन लोगों ने उसे झांसे में लेकर उसके मां के गहने-जेवरात के जरिए बैंक से लोन लिया। और इसे बंधक बनाकर अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर अलीशा से मारपीट भी की है.
राजेंद्र नगर पुलिस के अनुसार मामले की शिकायत मिलते ही पुलिस ने आरोपी लड़कियों को गिरफ्तार कर लिया है. अभी तक हुई जांच के आधार पर पता चला कि इन दोनों बहनों ने मिलकर 50-60 लोगों को बेवकूफ बनाया है.