MEWAT. हरियाणा के मेवात-नूंह इलाके में सोमवार को एक धार्मिक यात्रा निकलने के दौरान भड़की हिंसा के बाद स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि राज्य में अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है। साथ ही अब तक 116 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है और 90 अन्य लोगों को हिरासत में लिया गया है।
दो होमगार्ड समेत 6 लोगों की मौत हुई है और 30 से ज्यादा पुलिसकर्मी जख्मी हैं, जिनका इलाज चल रहा है। बुधवार को हिंसा के विरोध में विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने प्रदर्शन भी किया। सीएम ने कहा कि हिंसा में शामिल किसी भी शख्स को बख्शा नहीं जाएगा।
दंगाइयों से वसूली होगी
सीएम ने कहा कि लोगों की संपत्तियों के नुकसान का आंकलन करने के लिए एक योजना शुरू की जाएगी। हमने एक अधिनियम पारित किया है, जिसमें प्रावधान किया गया है कि किसी भी सार्वजनिक संपत्ति को हुए नुकसान के लिए सरकार मुआवजा जारी करती है। मगर, निजी संपत्ति को जिन लोगों ने नुकसान पहुंचाया है, उसकी भरपाई के लिए वे उत्तरदायी हैं और उन लोगों से ही मुआवजा वसूल किया जाएगा।
मोनू मानेसर की तलाश के लिए हर मदद देंगे
मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान पुलिस ने बजरंग दल के मोनू मानेसर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। हालांकि, अभी उसकी लोकेशन के बारे में जानकारी नहीं है। मगर, उसकी तलाश के लिए हर संभव मदद हम मुहैया कराएंगे। राजस्थान पुलिस कार्रवाई के लिए स्वतंत्र है।
बताते चलें कि मोनू मानेसर ने हिंसा से पहले वीडियो जारी किया था। इसमें उसने सभी लोगों से आह्वान किया था कि लोग शोभायात्रा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल हों। मोनू मानेसर ने कहा था कि वह भी इस यात्रा में पहुंचेगा। इसके बाद दूसरे पक्ष के लोग भड़क गए थे क्योंकि उस पर कथितरूप से दो गौ-तस्करों को जिंदा बोलेरो में जलाने का आरोप लगा था।
इंटरनेट पर लगा बैन बढ़ा
उधर, हरियाणा के नूंह, फरीदाबाद, पलवल और गुरुग्राम के सोहना, पटौदी और मानेसर में इंटरनेट पर लगी पाबंदी को 5 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है। उधर, हरियाणा के पड़ोसी राज्यों उत्तर प्रदेश और राजस्थान ने भी कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, शामली और मुजफ्फरनगर में हाई अलर्ट है। वहीं, राजस्थान के अलवर जिले के 10 और भरतपुर जिले के चार इलाकों में धारा 144 लागू की गई है।