RAIPUR. विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही अब दिग्गज नेताओं का छत्तीसगढ़ आना तेज हो गया है। इसी क्रम में आज रायपुर में आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित हुआ। इस सम्मेलन में शामिल होने आप सुप्रीमो और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान पहुंचे। पांच महीने में दोनों मुख्यमंत्रियों का यह तीसरा दौरा है। इस सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली और पंजाब में आप की सरकार है।
वहां लोगों को बहुत सहूलियतें मिल रही है। आम आदमी पार्टी की ईमानदार सरकार है, शरीफ पार्टी है, बाकी पार्टियां केवल वोट लेने के लिए जाति और धर्म की राजनीति करती हैं। उन्होंने कहा कि हम स्कूल, अस्पताल, बिजली पानी की राजनीति करते हैं। छत्तीसगढ़ के लोग बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टी को आजमा कर देख चुके हैं। छत्तीसगढ़ के लोग बदलाव चाहते है।
इस दौरान पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि पहले मैनिफेस्टो में सिर्फ वादों का पुलिंदा होता था, वादा पूरा नहीं होता था. लेकिन हमने गारंटी देना शुरू किया है। हम गारंटी पूरी कर रहे हैं, हमने पंजाब में बिजली के बिल जीरो होने की गारंटी दी थी, वो हो चुके हैं। हमने गारंटी दी थी, सरकारी नौकरी और रोजगार देने की और हम 31 हजार से ज्यादा नौकरियां पंजाब में दे चुके हैं। उन्होंने कहा कि हमने गारंटी दी थी कि स्कूल शानदार कर देंगे। पंजाब में दिल्ली की तर्ज पर स्कूल बन रहे हैं, हमने स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करने की गारंटी दी थी। आम आदमी क्लीनिक करीब 660 पंजाब में खुल चुके हैं।
मान ने कहा कि हम वादे नहीं करते, हम गारंटी देते हैं और गारंटी पूरी करते हैं. छत्तीसगढ़ में भी दिल्ली, पंजाब की तरह समस्याएं हैं। हम छत्तीसगढ़ में जो गारंटी देकर जाएंगे, उसे पूरा करेंगे। बता दें कि आप छत्तीसगढ़ की सभी 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कह रही है। चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने घोषणा पत्र समिति का गठन भी कर दिया।