RAIPUR. कुछ शेयर, लाइक्स और पॉपुलरिटी पाने के लिए लोग किसी भी हद से गुजरने के लिए तैयार रहते हैं। बिना यह सोचे कि उनकी इस हरकत का क्या नतीजा हो सकता है। अभी हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें सड़क पर बाइक चलाते एक बाइकर ने उससे आतिशबाजी की थी। वहीं, अब एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ने घर के अंदर कमरे में ही बाइक से स्टंट दिखाना शुरू किया। इसके बाद जो हुआ, उसे देखकर आपकी हंसी छूट जाएगी।
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स कमरे के अंदर फ्रंट व्हीली यानी बाइक का अगला पहिया हवा में उठाकर स्टंट करने की कोशिश करता है। जैसे ही वो आगे बढ़ता है बाइक का पहिला से टीवी टकरा जाता है और वो नीचे गिरकर टूट जाता है।
इस स्टंट को दिखाकर फेमस होने की ख्वाहिश उसे बहुत महंगी पड़ी। बाइक लेकर गिरने से उसे जो चोट लगी, वो अलग और टीवी टूटने का खामियाजा अगल से भुगतना पड़ गया। इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है, जिसे दो लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं।
वहीं, इस वायरल वीडियो को अब तक करोड़ों लोग देख चुके हैं। इसके साथ लोग इस पर कमेंट कर यही कह रहे हैं कि आखिर इस तरह का स्टंट घर में करने की ज्यादा जरुरत थी। दरअसल, किसी भी स्टंट को करने से पहले काफी प्रैक्टिस की जरूरत होती है। इसके बाद भी कोई यह दावे के साथ नहीं कह सकता है कि उसका स्टंट हर बार ठीक तरीके से हो ही जाएगा।
इस तरह के स्टंट से लोग अपनी जान तो जोखिम में डालते ही हैं, साथ ही दूसरों की जान के साथ भी खिलवाड़ करते हैं। बहरहाल, इस तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। फिर भी लोग हैं कि मानने के लिए तैयार ही नहीं होते हैं।
इस वीडियो पर यूजर्स ने कमाल के रिएक्शन्स दिए हैं। एक यूजर ने लिखा- मूर्खतापूर्ण खेल खेलो, मूर्खतापूर्ण इनाम पाओ। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा- इंश्योरेंस से इसकी भरपाई हो जाएगी। एक यूजर ने लिखा कि उसने जानबूझकर ऐसा किया है।