DURG. छत्तीसगढ़ में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत तेज हो गई है. विपक्ष में बैठी भाजपा ने हालही में 21 विधानसभा प्रत्याशियों की सूची जारी की थी. इस सूची में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के क्षेत्र से भाजपा ने सांसद विजय बघेल को विधानसभा प्रत्याशी बनाया है. इसके बाद से कयास लागए जा रहे थे कि शायद सीएम बघेल इस बार अपनी सीट बदलकर चुनाव लड़ेंगे। लेकिन पाटन विधानसभा के कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्षों को पाटन से चुनाव लड़ने के लिए आवेदन कर दिया है.
ब्लॉक अध्यक्षों को आवेदन की क्या है प्रक्रिया
किसी भी चुनाव में खड़े होने के लिए कांग्रेस में जो भी दावेदार होते हैं. वो पार्टी से टिकट लेने के लिए नामांकन हेतु उस विधानसभा के ब्लॉक अध्यक्षों को आवेदन करते हैं. सीएम बघेल ने पाटन विधानसभा के तीनों ब्लॉक अध्यक्षों पाटन ब्लॉक से महेंद्र वर्मा, जामगांव ब्लॉक से राजेश ठाकुर, कुम्हारी ब्लॉक से आरके राजपूत के पास नामांकन के लिए आवेदन किया है. इस आवेदन के बाद ही पार्टी की तरफ से बी-फ़ार्म दिया जाता है.
चाचा vs भतीजा तय
बता दें सीएम भूपेश बघेल और सांसद विजय बघेल आपस में चाचा और भतीजा हैं. सीएम बघेल ने पाटन विधानसभा से चुनाव लड़ने के लिए आवेदन करके ये स्पष्ट कर दिया है कि वे इस बार चुनावी मैदान में अपने भतीजे विजय के खिलाफ उतरना चाहते हैं। लेकिन कयास ये भी लगाया जा रहा है कि कांग्रेस हाईकमान इस बार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सीट बदल सकती है.