RAIPUR. क्या आपके बाल भी रूखे और बेजान हो रहे हैं। क्या आप भी सिल्की और स्मूथ बाल चाहते हैं। अगर आपका जवाब हां है, तो यह खबर आपके लिए ही है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि बिना सैलोन या पार्लर में जाए और बिना कोई ज्यादा महंगा हेयर ट्रीटमेंट लिए ही आप घर पर अपने बालों को सिल्की स्मूथ कैसे बना सकते हैं।
आमतौर पर हेयर स्पा, केराटिन ट्रीटमेंट और स्मूदनिंग करवाकर महिलाएं कुछ हद तक बालों को सॉफ्ट बना लेती हैं। मगर, हर दो से तीन महीने में ऐसा करवाना काफी महंगा पड़ता है। हालांकि, आप केले, शहद और नारियल के तेल का इस्तेमाल कर घर में ही हेयर मास्क बना सकती हैं।
यह आपके बालों को पोषण देने के साथ ही बालों को घना, मुलायम और चमकदार बना देगा। दरअसल, केले में विटामिन बी6, विटामिन सी, डाइट्री फाइबर, मैग्नीशियम और पौटेशियम काफी मात्रा में पाया जाता है। बालों को केले के हेयर मास्क लगाने पर डैंड्रफ भी खत्म हो जाता है। आइए जानते हैं केले से हेयर मास्क कैसे बनाएं…
नारियल के तेल में मैश करें केला
एक चम्मच नारियल का तेल कटोरी में लें। इसके बाद उसमें थोड़ा सा केला डालकर उसे अच्छी तरह मैश कर लें। बस आपका हेयर मास्क तैयार हो गया। अब इसे बालों पर 20 से 25 मिनट लगाए रखने के बाद सिर धो लें। नारियल के तेल मिला होने की वजह से केला बालों में चिपकता भी नहीं है। इस हेयर मास्क से बाल मुलायम होने लगेंगे।
केला और शहद
2 चम्मच शहद के साथ केले को एक कटोरी मैं मैश कर लें। अब इस मास्क को पहले स्कैल्प और बालों की जड़ों पर अच्छी तरह से लगाएं। इसके बाद बचे हुए मास्क को बालों के सिरों तक लगा लें। करीब 20 मिनट तक इसे ऐसे ही लगा रहने दें और इसके बाद बाल धो लें। सॉफ्ट और सिल्की बाल देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे।