BHILAI. प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय विगत 86 वर्षों से राजयोगा एजुकेशन एंड रिसर्च फाउन्डेशन के 18 प्रभागों जैसे मीडिया, युवा, मेडिकल, ग्रामीण विकास, कला एवं संस्कृति इत्यादि के माध्यम से समाज में नैतिक उत्थान, विश्व एकता, बंधुत्व को राजयोग मेडिटेशन द्वारा सुख शांति से तनाव मुक्त जीवन जीने की कला को सिखाने के साथ स्व एवं परमात्मा का परिचय देकर सरल जीवन जीने का मूलमंत्र सिखाने में प्रयासरत है।
इसी के तहत भिलाई में आध्यात्म जगत की अंतर्राष्ट्रीय प्रेरक वक्ता तथा मोटिवेशनल स्पीकर ब्रह्माकुमारी शिवानी दीदी का आगमन होने वाला है। वे अपने स्पीच के जरिये ह्यूमन बिहेवियर से जुड़े विषयों तथा मानव जीवन में होने वाली समस्याओं का सटीक, सरल व सहज समाधान देती हैं।
शनिवार 22 जुलाई को शिवानी दीदी का आगमन भिलाई नगर में होगा। इस दौरान वे बीएमपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ग्राउंड, सेंट्रल एवेन्यू सेक्टर-7 में शाम 6:30 बजे से मुख्य सेवाकेंद्र राजयोग भवन द्वारा आयोजित कार्यक्रम “गॉड्स पावर मेरे पास” के विषय में लोगों को अलौकिक वाणी प्रस्तुत करेंगी।
भिलाई सेवा केंद्रों की निदेशिका ब्रह्माकुमारी आशा दीदी ने शिवानी दीदी के भिलाई आगमन की जानकारी देते हुए बताया कि, इतनी व्यस्तता के बावजूद शिवानी दीदी ने भिलाई आने का के समय निकाला है। इस दौरान “गॉड्स पावर मेरे पास” यानी परमात्मा शक्तियां हर एक के जीवन में धारण हो यह इस कार्यक्रम का लक्ष्य बनाया गया है। इससे मनुष्य जीवन में आने वाली समस्याओं, चिंता, तनाव, डिप्रेशन आदि से आसानी से निकल सकते हैं। इसके अलावा बारिश को ध्यान में रखते हुए विशाल डॉम का निर्माण किया जा रहा है।