BHILAI. भिलाई नगर के मोहन नगर थाना क्षेत्र में आज सुबह 200 से भी अधिक पुलिसकर्मियों द्वारा सरप्राइज चेकिंग की गई। मोहन नगर के बॉम्बे आवासों में पुलिस ने दबिश देकर असामाजिक गतिविधियों में शामिल 10 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है।
ऐसी ही सरप्राइज चेकिंग कुछ दिनों पहले भिलाई के तालपुरी इंटरनेशनल कॉलोनी में भी की गई थी। पुलिस को वहां से गांजा समेत अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुए थे जिसमें 30 से भी ज्यादा संदिग्ध गिरफ्तार किये गए थे।
आज बॉम्बे आवास में चेकिंग के दौरान 10 से अधिक संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें 08 आदतन चोर, 03 शराब कोचिए , वारंटी, गुंडे, बदमाश व धारा 307 में फरार एक आरोपी भी शामिल है. इनमें से चार आरोपी पहले भी जेल जा चुके हैं। जांच के दौरान ऐसे वाहन जब्त किये गए है जिनके मालिक का अता पता नहीं है। संदिग्ध 06 वाहनों को भी जप्त कर थाने में लाया गया है। इसमें से 04 वाहन चोरी के पाए गए है जिसकी कार्यवाही की जा रही है। आपको बता दे कि, बॉम्बे आवास मोहन नगर थाना क्षेत्र का आउटर एरिया है इस वजह से पुलिस ने यहां ऐसी सरप्राइज चेकिंग की योजना बनाई।
एएसपी संजय ध्रुव ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि, मोहन नगर थाना में 1800 से 2000 की संख्या में मकान है। नगर निगम और सरकार द्वारा सस्ते दरों में यहां मकान उपलब्ध कराया गया है जिस वजह से अवैध लोगों द्वारा मकान लेकर दूसरों को किराये में देकर गलत इस्तमाल किया जा रहा है।
सूचना मिलने पर कार्यवाही की गई जिसमें 07 राजपत्रित अधिकारी,17 निरीक्षक व 250 जवान शामिल है। सुबह 04 बजे यह अभियान चालू किया गया जिसमें 10 से अधिक संदेही गिरफ्तार किये गए। यहां से कुछ मोटरसाइकिल और अन्य आपत्तिजनक सामग्री भी मिली है जिनकी जांच की जा रही है।