BHILAI. सावन का पावन माह आते ही कावड़ यात्रा भी शुरू हो जाती है। 04 जुलाई से सावन का महीना लगते ही सैकड़ों भगवाधारी कांवरिया बाबा बैधनाथ धाम के लिए निकल पड़े है। वही बाबा प्रेम कांवरिया संघ की कावड़ यात्रा भी भिलाई से रवाना हो गई है।
माना जाता है कि सावन के महीने में पवित्र नदी का जल लेजा कर महादेव का जलाभिषेक करने से महादेव की बड़ी कृपा होती है। इसी मनोकामना के साथ कांवरिया संघ के संरक्षक व प्रदेश के पूर्व केबिनेट मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय के नेतृत्व में 100 से ज़्यादा कांवरियों का दल सुल्तानगंज के लिए निकल चुके है। हर-हर महादेव के नारे के साथ शिवभक्तों का ये दल उत्तरवाहिनी गंगा से कांवर में जल लेजा कर लगभग 120 किमी की पदयात्रा कर बाबा बैद्यनाथ का जलाभिषेक करेगा।
वर्ष 2001 से बाबा प्रेम कांवरिया संघ के संरक्षक प्रेमप्रकाश पाण्डेय के नेतृत्व में भिलाई से लगाताार सैकड़ों कांवरिया बाबाधाम के दर्शन के लिए जाते है। पिछले तीन सालों से कोरोना महामारी की वजह से यह पदयात्रा नहीं हो पाई थी। यात्रा का शुभारंभ पूर्व केबिनेट मंत्री के निवास से शुरू हुई जिसका भिलाई नगर के विभिन्न चौराहों पर उत्साहपूर्वक स्वागत किया गया।