RAIPUR. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव काफी नजदीक आ चूका है. ऐसे में अलग-अलग विभाग के कर्मचारियों द्वारा आंदोलन करके अपनी मांग पूरी करवाने का सिलसिला भी बढ़ते जा रहा है. इसी बीच प्रदेश के जूनियर डॉक्टर्स की तरफ से एक खबर आई है कि ये सभी 01 अगस्त को OPD का बहिष्कार कर देंगे और 02 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे. इस हड़ताल में जूनियर डॉक्टर्स के साथ बांडेड सीनियर रेसीडेंट और इंटर्न छात्र भी शामिल होंगे. इस आन्दोँ में लगभग 2000 की संख्या में छात्र शामिल होंगे. जो कि अपनी स्टायपेंड जल्द बढ़ाए जाने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठेंगे.
काली पट्टी बाँध विरोध किया शुरू
जूनियर डॉक्टर्स ने अपनी मांग को लेकर विरोध जताने हेतु बीते गुरुवार से ही काली पट्टी बांधकर काम कर रहे है. इसके बावजूद उनकी मांग अब तक पूरी नहीं हुई है, इसलिए जूनियर डॉक्टर्स ने हड़ताल पर जाने का फैसला किया है.
नर्सें भी करेंगी हड़ताल
एक ओर जूनियर डॉक्टर्स ने अगस्त की शुरुआत से हड़ताल पर जाने का मन बना लिया है. तो वहीं दूसरी ओर प्रदेश की नर्सें भी 11 अगस्त को सामूहिक अवकाश लेने वाली हैं. इसके बाद 21 अगस्त से वे भी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चली जाएंगी. ऐसा होने से कामकाज ठप पैड जाने की आशंका है.
सीएम बघेल और टीएस सिंह देव से की मुलाक़ात
मिली जानकारी के अनुसार, स्टायपेंड बढवाने की मांग को लेकर जूनियर डॉक्टर्स, बांडेड सीनियर रेसीडेंट और इंटर्न छात्रों एन सीएम बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव से भी मुलाकात की है.
दुसरे राज्यों की तुलना में मिल रहा कम स्टायपेंड
मेडिकल कॉलेज द्वारा भी शासन को स्टायपेंड बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा जा चूका है. बता दें वर्तमान में जूनियर डॉक्टर को 53550 रुपये से लेकर 59220 रुपये स्टायपेंड मिल रहा है। वे इसे बढ़ाकर 95488 से 1.01 लाख रुपये प्रति महीने करने की मांग कर रहे हैं। तो वहीं इंटर्न छात्रों को 12500 रुपये व बांडेड सीनियर रेसीडेंट को 55 हजार रुपये स्टायपेंड दिया जा रहा है। जूडो का दावा है कि दूसरे राज्यों की तुलना में प्रदेश में स्टायपेंड कम दिया जा रहा है। जबकि महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है.