INDORE. चंद्रमा मेष राशि में गोचर करेगा। राहुकाल 12:32 बजे से 14:13 बजे तक रहेगा, इस दौरान कोई नया काम शुरू न करें। चंद्रमा के गोचर यानी राशियों में भ्रमण के आधार पर इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास (pt. girish vyas) बता रहे हैं 12 जुलाई का राशिफल। तीरंदाज (tirandaj.com) पर जानिए आज क्या कह रहे हैं आपके तारे-सितारे……..
मेष – मेष राशि के जातको को शिक्षा के क्षेत्र में एकाग्रता बढ़ेगी एवं थोड़ी बाहर की यात्रा भी हो सकती हैं। अपने निजी कामों के लिए समय मिलेगा तथा अच्छे रिजल्ट सामने आएंगे जिससे मन प्रसन्न रहेगा। ॐ महादेवाय नमः का जप करें।
शुभ रंग सफेद एवं शुभांक 2
वृषभ – वृषभ राशि के जातक कुछ समस्याओं से घिर सकते हैं तथा अपना धैर्य और संयम खो सकते हैं, इससे बड़ा नुकसान होने के भी योग रहेंगे, इसलिए असुविधाओं से दूरी बनाएं तथा किसी भी प्रलोभन में आकर काम ना करें उचित रहेगा। ओम कृष्णाय वासुदेवाय नमो नमः का जप करें।
शुभ रंग हरा एवं शुभांक 7
मिथुन – मिथुन राशि के जातकों के जीवन में पति पत्नी के तकरार शांत होगी तथा कोई धन संबंधी लाभ होने के योग बनेंगे। घर परिवार में किसी वाहन के आगमन से प्रसन्नता रहेगी। विष्णवे नमः का जप करें।
शुभ रंग लाल एवं शुभांक 5
कर्क – कर्क राशि के जातकों को जमीन जायदाद का ध्यान रखना चाहिए तथा सरलता से किसी को अपने मन की बात नहीं कहनी चाहिए उचित रहेगा। थोड़ी दिक्कतों का सामना जरूर करना पड़ेगा परंतु शाम होते-होते लाभ मिलेंगे। ॐ गोविंदाय नमो नमः का जप करें।
शुभ रंग पीला एवं शुभ अंक 4
सिंह – सिंह राशि के जातकों को कला के क्षेत्र में लाभ मिलने के योग हैं तथा कोई बड़े पर्दे या बड़े स्टेज पर काम कर सकते हैं। किसी सामाजिक गतिविधियों में सम्मिलित होने से भी आपका मान सम्मान बढ़ेगा। ओम नमः शिवाय का जप करें।
शुभ रंग काला एवं शुभ अंक 8
कन्या – कन्या राशि के जातक थोड़े कार्य की अधिकता से परेशान हो सकते हैं तथा आज आराम के मूड में ज्यादा हो सकते हैं, जिससे रचनात्मक कार्यक्रमों में कमी आएगी और व्यवस्थित काम नहीं चलेगा। दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग नारंगी एवं शुभांक 3
तुला – तुला राशि के जातक आज के बड़ा निर्णय ले सकते हैं तथा प्रॉपर्टी संबंधी बंटवारे को लेकर आगे आ सकते हैं अगर घर परिवार में चर्चा करेंगे, जिससे थोड़े रिजल्ट आप के पक्ष में हो सकते हैं। ॐ नारायणाय नमः का जप करें।
शुभ रंग गेहुआ एवं शुभ अंक 1
वृश्चिक – वृश्चिक राशि के जातक पिछले कुछ समय से आ रही समस्याओं को सुलझाने का प्रयास करेंगे तथा घर के रखरखाव का विशेष तौर पर ध्यान रखेंगे, इससे घर में कोई भौतिक वस्तु का आगमन हो सकता है। ॐ महादेवाय नमः का जप करें।
शुभ रंग लाल एवं शुभांक 6
धनु – धनु राशि के जातक ज्यादा मेहनत करेंगे और सफलता पाएंगे वह किसी बड़े प्रोजेक्ट में सम्मिलित हो सकते हैं और सकारात्मक विचारों को सामने प्रस्तुत करने से आपके जीवन में बड़े पद पर आसीन हो सकते हैं। हनुमान चालीसा का पाठ करें। शुभ रंग नीला एवं शुभ अंक 9
मकर – मकर राशि के जातक कला जगत के लोगों को अच्छे परिणाम मिलेंगे तथा किसी बड़े काम में थोड़ी असमंजसता बनी हो सकती है तथा आपका काम थोड़ा व्यवस्थित हो सकता है जिससे सकारात्मकता आएगी। ॐ विष्णवे नमः का जप करें। शुभ रंग नारंगी एवं शुभ अंक 5
कुंभ – कुंभ राशि के जातकों को प्रॉपर्टी लेने का ध्यान रखना चाहिए तथा अपना पक्ष मजबूत रखना चाहिए उचित रहेगा। आज प्रॉपर्टी के सभी ऑप्शन मिलेंगे तथा कोई वाहन या भौतिक वस्तु की खरीदी भी कर सकते हैं। नारायण कवच का पाठ करें। शुभ रंग क्रीम एवं शुभांक 4
मीन – मीन राशि के जातक अपने बड़ों की सलाह मानेंगे और बड़े इन्वेस्टमेंट के पूर्व सोच विचार कर ही काम करेंगे, जिससे अच्छे रिजल्ट सामने आएंगे आज आपका दिन अच्छा निकलेगा तथा पिछले कुछ परेशानियों से मुक्त भी होंगे। रामरक्षा स्तोत्र का पाठ करें।
शुभ रंग स्लेटी एवं शुभ अंक 5