DURG. दुर्ग शहर से एक जातिगत मामला सामने आया है जहां कातुल बोर्ड इलाके में स्थित सतनामी समाज के मंदिर के ऊपर दूसरे समुदाय का झंडा लगाकर विवाद को बढ़ावा दिया गया है। पुलिस द्वारा कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
जयस्तंभ बाबा मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में युवक काफी दूर से दिखाई दे रहे हैं जिस वजह से उनकी पहचान कर पाना फिलहाल मुश्किल है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहे तीनों आरोपियों की तलाश में लगी हुई है।
यह घटना 12-13 जुलाई की देर रात एक बजे की बताई जा रही है। जिसपर सतनामी समाज के लोगों ने कार्यवाई के लिए आवेदन दिया है।
साथ ही समाज के लोगों ने पुलिस प्रशासन से ऐसी करतूत करने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाई करने की मांग है। सतनामी समाज के भवन के ऊपर हरा रंग का झंडा लगाने से समाज आक्रोशित है। इसके बाद पुलिस द्वारा मोहन नगर थाना में अपराध दर्ज किया गया है।
मोहन नगर थाना प्रभारी विपिन रंगारी ने बताया कि, अज्ञात लोगों द्वारा जयस्तंभ बाबा मंदिर में हरे रंग का झंडा लगाया गया है।
इस मामले पर शिकायत मिलने पर मोहन लगाए थाना में अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध मोहन नगर थाना में मामला पंजीबद्ध किया गया है। अज्ञात लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।