KORBA. टमाटर की बढ़ती कीमत से एक ओर जहां देश की जनता परेशान है. तो वहीं टमाटर को लेकर देशभर से चौकाने वाली ख़बरें सामने आ रही है. कोई टमाटरों की सुरखा के लिए बाउंसर बुला रहा है तो कोई पत्नी बिना पूछे टमाटर लेने पर पति को छोड़ दे रही है. ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ के कोरबा जिला से सामने आया है. यहां एक सब्जी विक्रेता का टमाटर चोरी होने पर उसने पुलिस थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई है.
मामला कोरबा जिला के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत मानिकपुरी चौकी का है. यहां झोपड़ीपारा में रहने वाले सब्जी विक्रेता कैलाश टंडन के घर से टमाटर से भरा एक कैरेट चोरी हो गया है. कैलाश टंडन ने बेचने एक लिए टमाटर के 5 कैरेट खरीदकर अपने घर में रखे थे. जब वह बुधवार सुबह सो कर उठा तो उसमें इसे एक कैरेट टमाटर गायब था.
जब कैलाश टंडन ने अपने घरवालों से इस बारे में पूछा तो सभी ने इस विषय में जानकारी न होने की बात कही, इसके बाद कैलाश ने थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई है.
उसने बताया है कि टमाटर अभी काफी महंगे हैं, टमाटर की कीमत 120 रूपये से लेकर 160 रूपये प्रति किलोग्राम तक है. ऐसे में टमाटर की चोरी होने से उसका काफी नुकसान हुआ है. अभी टमाटर की एक पेटी उसने 2500 रूपये में खरीदी थी. कैलाश एन आरोप लगाया है कि किसी पहचान के व्यक्ति ने ही उसके घर में रखे टमाटर को चोरी किया है.