NEW DELHI. पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर के मामले में हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं। यूपी एटीएस भी सचिन और सीमा से तीन दिन तक घंटों की पूछताछ कर चुकी है। खुफिया एजेंसिया दोनों की बताई गई कहानी के अनुसार, नेपाल तक उनके रुकने के ठिकाने, होटल, मंदिर तक की छानबीन कर चुकी हैं। अब सीमा के आधार कार्ड को लेकर नया खुलासा हो रहा है।
बताया जा रहा है कि सचिन मीणा ने ही सीमा को तीन आधार कार्ड बनवाकर नेपाल में दिए थे। इसमें एक आधार कार्ड सीमा का था और दो आधार कार्ड बच्चों के लिए दिए थे। बताया जा रहा है कि नेपाल में 7 दिनों तक सीमा और सचिन साथ में रहे थे।
वहीं सचिन ने सीमा को सभी आधार कार्ड दिए थे, जिसके चलते सीमा हैदर अपने चारों बच्चों के साथ नेपाल से बार्डर पार कर आसानी से भारत में आ गई थी। फर्जी आधार कार्ड के बारे में सीमा हैदर से जब सख्ती से पूछताछ की गई, तो सारा राज खुलकर सामने आ गया।
अब एक नया और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. सूत्रों के मुताबिक सीमा हैदर और सचिन ने नेपाल में हुई मुलाक़ात से पहले ही पूरी स्क्रिप्ट तैयार कर ली थी. दोनों ने प्लान बना लिया था कि आगे चलकर उन्हें कहां रहना और कब, क्या बयान देना है.पूरे मामले में पता ये भी चला है कि सचिन ही सीमा को नेपाल में तीन आधार कार्ड देकर आया था.
मामले में अब क्या होगी कार्रवाई ?
जानकारी के मुताबिक, फर्जी आधार कार्ड बनने वाले भी पुलिस की राडार पर हैं। पुलिस यह पता कर रही है कि फर्जी दस्तावेज कैसे और कहां से तैयार किए गए थे। अब इस मामले में धोखाधड़ी की धारा भी बढ़ाई जा सकती है।