RAIPUR. छत्तीसगढ़ की IAS रानू साहू को ED ने गिरफ्तार कर लिया है। कुछ दिन पहले ही आयकर विभाग की टीम ने छापेमार कार्रवाई की थी। इसके बाद अब केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने प्रदेश के नेताओं व अफसरों के 18 ठिकानों पर दबिश दी है।
आईएएस रानू साहू, राज्य सेवा के अफसर प्रभाकर पांडेय, कांग्रेस नेता तथा नागरिक आपूर्ति निगम (नान) के चेयरमैन रामगोपाल अग्रवाल, ठेकेदार सुनील रामदास अग्रवाल और एक चार्टर्ड अकाउंटेंट को मिलाकर तकरीबन 18 ठिकानों पर शुक्रवार रात तक ईडी की कार्रवाई चली।
इस बीच बड़ी खबर मिल रही है। छापेमारी के बाद IAS रानू साहू को ईडी की टीम दफ़्तर लेकर पहुंची है। इसके उन्हें गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया है। बता दें कि कोरबा की पूर्व कलेक्टर आईएएस रानू साहू के घर ईडी ने तीसरी बार छापा मारा है। इससे पहले कोल परिवहन केस में भी उनके सरकारी बंगले और मायके में छापा पड़ चुका है। ईडी उन्हें कई बार पूछताछ के लिए बुला चुकी है।
गौरतलब है कि दिल्ली से आई ईडी की अलग-अलग टीमों ने इन लोगों के रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़ और राजनांदगांव स्थित परिसरों को घेरा। छापे में कई जगह कैश और ज्वेलरी मिलने की सूचना है। ईडी की टीमें कोरबा निगम के ऑडिटर सीए अनूप गुप्ता बालाजी स्टील और टीआर सिंह कमल विहार और ऋषभ सोनी देवपुरी के घर ईडी पहुंची थी।
राज्य के बड़े ठेकेदार सुनील रामदास अग्रवाल के रायपुर, बिलासपुर और रायगढ़ स्थित मकान व दफ्तर में छापा मारा गया था। अंबिकापुर में अशोक अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, नीमचंद अग्रवाल और बिलासपुर के संजय शिंदे तथा राजनांदगांव में ट्राइबल अफसर श्रीकांत के घर जांच चल रही है। इस दौरान, केंद्रीय अर्धसैनिक बल के जवानों को रायपुर में रायगढ़ के पूर्व कलेक्टर आईएएस अधिकारी साहू और अग्रवाल तथा कोरबा जिले में कोरबा नगर निगम आयुक्त प्रभाकर पांडे के आवासों के बाहर देखा गया।
सूत्रों ने बताया कि ईडी की ओर से धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत एक नया मामला दर्ज करने के बाद यह कार्रवाई की गई।