BHILAI. छत्तीसगढ़ की मशहूर पंडवानी गायिका तीजनबाई का स्वास्थ्य कुछ दिनों से खराब चल रहा है। यह जानने के बाद मुख्यमंत्री बघेल ने तीजनबाई के परिजनों को फोन लगाकर उनके स्वास्थय का हाल जाना।
मुख्यमंत्री को परिजनों ने बताया कि, कुछ महीनों से वे काफी बीमार है लेकिन फिलहाल वे पहले से बेहतर है।
शरीर में लकवा हो जाने की वजह से हाथ-पैर काम नहीं कर रहे। अब उन्हें इलाज की जरुरत है। जिसके बाद मुख्यमंत्री ने उनसे मिलने आने की बात कही साथ ही स्वास्थ्य संबंधी सहायता देने का आश्वाशन भी दिया है।
आपको बता दे, तीजन बाई ने 13 साल की उम्र से पंडवानी गाना शुरू किया था।
इस बहुमुखी प्रतिभा सम्पन्न व्यक्तित्व ने अपनी प्रतिभा के दम पर पद्मश्री और पद्मभूषण पाकर छत्तीसगढ़ का नाम देश-विदेश में रौशन किया।
आज इनकी उम्र लगभग 67 वर्ष हो चुकी है और स्वास्थ्य नरम चल रही है। जिसपर आज मुख्यमंत्री ने हाल जानकार पूरा सहयोग देने की बात कही है।