BHILAI. भिलाई नगर विभिन्न जाती-सम्प्रदाओं से जुड़ा हुआ एक शहर है। यह नगर न केवल एजुकेशन हब के नाम से जाना जाता है बल्कि अब खेल व चित्रकारी में भी भिलाई पीछे नहीं है।
दरअसल, शासकीय आर्ट्स एवं डिजाईन कालेज की छात्रा, पद्मनाभपुर दुर्ग निवासी नेहा देवांगन का 20 कालेज के 80 विद्यार्थियों में भारत के प्रतिष्ठित जहाँगीर आर्ट गैलरी, मुम्बई के 43 वें मानसून शो” में चयन हुआ।
यह शो जुलाई में पूरे 10 दिनों तक चला। नेहा की पेन्टिंग का शीर्षक “SOUL COMBUSTION” रहा। इस पर नेहा को कला के क्षेत्र में योगदान के लिए पद्मभूषण एवं पद्मश्री से अंलकृत के.के हेब्बर आर्ट्स फाउन्डेशन ने दो प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किया।
अवार्ड के रूप मे 25 हजार रुपये दिए गए। साथ ही कला के क्षेत्र में योगदान के लिए पद्मभूषण एवं पद्मश्री से अंलकृत एन.एस. बेन्द्रे फाउन्डेशन अवार्ड से भी 25 हजार रुपये प्राप्त हुए
07 जुलाई को जहाँगीर आर्ट गैलरी मुंबई में आयोजित 43वें मानसून शो” में नेहा एक पेन्टिंग पर दो अवार्ड पाने वाली पहली कंटेस्टेंट बनी। जिसमें आर्ट गैलरी की सचिव के.जी. मेनन, सर्वश्री देशमुख सर (डीन- जे.के. कालेज ऑफ आर्ट्स) तथा अन्य प्रतिभागी कलाकार भी मौजूद रहे।
नेहा का अपना यूट्यूब चैनल भी है जिसमें वह ऑनलाइन पेंटिंग सिखाती है। नेहा बचपन से ही कलाकार है। आर्टिफिशियल गहने, रंगोली आर्ट में भी उसने महारत हासिल है.
इस उपलब्धि का श्रेय नेहा ने अपने माता-पिता, नागपुर शासकीय आर्ट्स एवं डिजाईन कालेज के डीन जटार सर,गणपत एन. भड़के सर, राजेन्द्र पाटिल सर तथा कालेज के व्याख्याताओं एवं छात्र-छात्राओं को दिया है।
इस बड़ी उपलब्धि पर दुर्ग विधायक अरूण वोरा, दुर्ग महापौर धीरज बाकलीबाल, दादी राधा देवांगन, आयुशी बहन, रिषभ, भंवरलाल – सुनीति ( नाना-नानी), कीर्ति – यशवंत, सुमन, हेमलाल – लीना, भूपेन्द्र मीनाक्षी, तरुण-कविता, हेमलाल, गौरव, देशप्रेम सूरी, सौभिक मुखर्जी, रिम्पी,निखिल भारद्वाज, दुआ, विशा मुखर्जी, नितीन, दिव्या सी.एल. देवांगन, रामू ,समस्त देवांगन समाज आदर्श नगर, दुर्ग तथा भारतीय जीवन बीमा निगम परिवार, सिविक सेन्टर, भिलाई ने नेहा को बधाई व शुभकामनाएं दी।
नेहा के पिता महेंद्र देवांगन जीवन बीमा निगम भिलाई में कार्यरत है एवं माता भूमिका देवांगन गृहिणी है। इसके अलावा महिलाओं की अग्रणी संस्था स्वयंसिद्धा की डायरेक्टर
डाॅ. सोनाली चक्रवर्ती ने नेहा को “स्वयंसिद्धा सम्मान” देने की घोषणा की व सभी सदस्यों ने नेहा को शुभकामनाएं एवं बधाई दी।