BILASPUR. बिलासपुर में आशीष राज सिंघानिया को कला, संस्कृति, संगीत व साहित्य के क्षेत्र में किए जा रहे उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए रामूजी एंड कंपनी द्वारा ‘एक्सीलेंस सर्विस अवार्ड’ प्रदान किया गया। इस दौरान बिलासपुर पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह, पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल व उद्योगपति सुनील रामदास वहां मौजूद थे।
गौरतलब है कि श्री साईनाथ फाउंडेशन व आशीष प्रदेश व देश में कला, संस्कृति, संगीत, साहित्य, नाट्य व नृत्य जैसे विधाओं से जुड़े उत्कृष्ट आयोजनों से जुड़े हुए है।
चर्चा में आशीष ने बताया कि प्रदेश-देश की नई प्रतिभाओं को मंच दिलवाने व वरिष्ठ व प्रतिभावान कलाकारों की प्रस्तुतियों से आम जनता को रूबरू करवाने के उद्देश्य से बहुत से आयोजन शुरू किए गए है। जैसे जुरमिल, कलमकार की खोज, रंग संगीत, रायपुर रंग महोत्सव, रंग ओ अदब, कवितावली, जश्न ए ज़बाँ।
समय-समय पर विभिन्न आयोजनों में हजारों की संख्या में देश भर के होनहार व प्रतिभावान साहित्यकारों व कलाकारों को जुड़ने का अवसर प्राप्त हुआ है। राष्ट्रीय पुरस्कृत, प्रसिद्ध लेखक व शायर आशीष ने कला व संस्कृति के प्रति अपने अनुभव व अब तक के सफर में जुड़े तमाम स्वजनों, मित्रों, सहयोगियों व शुभचिंतकों के प्रति व्यक्त किया। आशीष को ‘एक्सीलेंस सर्विस अवार्ड’ मिलने पर देश भर से उनके चाहने वालों ने बधाई व शुभकामनाएं दी है।