AMBIKAPUR. प्री मानसून की दस्तक के बीच सरगुजा में हाथियों का आतंक इस कदर बढ़ गया कि यहां ग्रामीण बारिश होने के बीच रात्रि में अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों में अस्थायी आशियाना बनाकर रतजगा करने को मजबूर हो रहें है।
आपको बता दें कि एक तरफ जहां सरगुजा के मैनपाट और रायगढ़ के सीमा पर 14 सदस्यीय हाथियों का दल डटा है तो वहीं दूसरी ओर 03 सदस्यीय हाथियों का दल सीतापुर रेंज के सल्याडीह सहित 5 से ज्यादा गांव में भोजन की तलाश में विचरण करते हुए ग्रामीणों के फसलों को तबाह करते हुए ग्रामीणों के मकानों में रखें अनाज को चट कर रहा है ले, जिससे ग्रामीणों की चिंता और बढ़ गई है।
वहीं वन विभाग का अमला हाथियों की निगरानी करते हुए ग्रामीणों को हाथियों के दल से दूर सुरक्षित स्थानों पर रहने के लिए समझाइश दे रहा है क्योंकि बारिश से पहले हाथियों का दल भोजन की तलाश में ग्रामीणों के घरों को निशाना बना रहें है, वहीं पूरे मामलें में सीतापुर एसडीएम रवि राही ने बताया कि मैनपाट और रायगढ़ सीमा पर डटे 14 हाथियों की निगरानी के लिए मैनपाट वन विभाग और राजस्व विभाग को निर्देशित किया गया है।
वहीं सीतापुर रेंज के बतौली से लगे हुए सल्याडीह में 03 सदस्यीय हाथियों की निगरानी के लिए सीतापुर रेंजर को निर्देशित किया गया है ताकि रिहायशी इलाको में हाथियों के दल की आमदगी के बाद ग्रामीण सुरक्षित स्थानों पर जाकर सतर्क हो सकें और किसी भी प्रकार की जनहानि न हो