RAIPUR. छत्तीसगढ़ में मौसम ने अपने मिजाज बदल लिए है। भीषण गर्मी के बाद अब मौसम में बदलाव आया है। राज्य के कई जिलों में आज सुबह से ही लगातार बारिश हो रही है। वही बस्तर में हो रही बारिश की वजह से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपना दौरा भी रद्द कर दिया है।
मौसम विभाग के द्वारा अलर्ट जारी
इसके साथ ही मौसम विभाग ने भी बदलते मौसम के चलते अलर्ट जारी कर दिया है। विभाग द्वारा जारी किये गए अलर्ट के अनुसार अगले 24 और 48 घंटों में छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भारी बारिश होने वाली है। जिसके लिए मौसम विभाग में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
कोरिया जिले के चिरमिरी में पहली बारिश में सड़कें नदी की तरह नजर आईं। सड़क पर बहते पानी का फोर्स इतना तेज था कि दो पहिया वाहन बहने लगे। वाहन सम्भालने में लोगों को खासी मशक्कत करनी पड़ी। कोरिया जिले में 86.4 मिलीमीटर बारिश पिछले दिनों रिकॉर्ड की गई थी।
इन जिलों के लिए जारी किया गया अलर्ट
प्रदेश में अगले 24 घंटों के लिए बस्तर, बीजापुर, कोंडागांव और गरियाबंद जिले में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि अगले 48 घंटों में बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, जांजगीर, रायपुर, बलौदाबाजार,गरियाबंद, धमतरी, बस्तर और महासमुंद जिले में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।
गोंचा पर्व में वर्चुअल रूप से जुड़ेंगे सीएम बघेल
बारिश की वजह से सीएम बघेल ने अपना बस्तर दौरा रद्द कर दिया है। अब सीएम सुकमा और जगदलपुर के कार्यक्रमों में वर्चुअल रूप से जुड़ेंगे। मिली जानकारी के अनुसार, बिलासपुर में बारिश की वजह से नालियों का पानी लोगों के घरों के भीतर आ गया है। वही दुर्ग जिले में भी आज सुबह से रिमझिम बारिश हो रही है।
जानें मौसम में बदलाव की वजह
दरसल लालपुर मौसम केंद्र की माने तो उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी से उत्तर तटीय ओडिशा तक एक चक्रीय चक्रवाती घेरा 7.6 किलोमीटर की ऊंचाई तक दिखाई दे रहा है। वही एक द्रोणिका पंजाब से उत्तर पश्चिम बंगाल तक बनी हुई नजर आ रही है जिसकी वजह से छत्तीसगढ़ राज्य में आज हल्की से मध्यम बारिश होने की आशंका है।