WASHINGTON. जानवरों को प्रशिक्षण देकर करतब दिखाना कोई नई बात नहीं है। आपने भी सर्कस में शेरों, मदारी को बंदरों का और ऐसे ही अन्य कई जानवरों का प्रदर्शन करते हुए देखा होगा। मगर, आज हम आपको एक ऐसी गाय के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने विश्व रिकॉर्ड बनाया है। इसका एक वीडियो भी यू-ट्यूब पर अपलोड किया गया है।
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि मेघन किस तरह से अपनी पसंदीदा गाय घोस्ट को बुलाती हैं, और वह उनकी कही हर बात को कितनी अच्छी तरह से निभाती है। यह बहुत ही हुनरमंद गाय है, जिसने एक मिनट में 10 करतब दिखाने के साथ ही गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज किया है। अमेरिका के नेब्रास्का की मेगन रीमैन की चार साल की चारोलिस गाय घोस्ट ने एक मिनट में सबसे अधिक करतबों को करके एक नया रिकॉर्ड बनाया है। रिकॉर्ड बुक में उन सभी चालों को सूचीबद्ध किया गया है जो इस गाय घोस्ट ने अपने रिकॉर्ड प्रयास के दौरान प्रदर्शित कीं।
इन कलाबाजियों में अपनी जगह पर खड़े रहना, आवाज देने पर दौड़ी चली आना, सिर घुमाना, झुकना, एक आसन पर खड़े होना, एक पैर उठाना, बेल टच करना, किस करना, सिर हिलाना शामिल है। मेगन के अनुसार, घोस्ट विभिन्न रंगों के बीच अंतर कर सकती है। वह “बड़ी और लगातार बढ़ती” संख्या में करतब दिखा सकती है। मेगन ने बताया कि जब उन्होंने घोस्ट को पहली बार देखा था, तभी से मुझे पता था कि वह विशेष है।”
मेगन ने कहा कि उसी वक्त मैंने तय कर लिया कि वह कुछ खास करने जा रही है। मेगन घोड़ों के लिए ट्रिक-प्रशिक्षण पाठ्यक्रम सिखाती हैं। इसी वजह से उन्होंने अपनी “पसंदीदा गाय” को अपने तरीके से प्रशिक्षित करने का फैसला किया। इसका नतीजा भी अब सामने है। मेगन की प्रतिभा को गिनीज ने भी मान्यता दी है और घोस्ट अब रिकॉर्ड बनाने वाली गाय बन चुकी है।