RAIPUR. छत्तीसगढ़ में स्कूली बच्चों की गर्मी छुट्टी खत्म हो गई है। बता दें 16 जून से नए सत्र की शुरुआत के साथ स्कूल खुल जाएंगे. इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से तैयारी शुरू कर दी गई है. राज्य के सभी स्कूलों में 16 जून से 15 जुलाई तक एंट्रेंस एग्जाम भी लिए जाएगे. इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश जारी किया गया है. चरणबद्ध तरीके से स्कूलों में एंट्रेंस एग्जाम लिए जाएगे.
छत्तीसगढ़ में 16 जून से शुरू होगे स्कूल
दरअसल राज्य में इस साल 16 जून को स्कूलों में कक्षाएं लगनी शुरू होगी. इसके साथ एडमिशन(Admission) भी शुरू हो जाएगा. इस लिए राज्य सरकार इसे प्रवेश उत्सव के रूप में मनाएगी. एक माह तक चलने वाले शाला प्रवेश उत्सव के शुरूआती 10 दिनों के लिए जनभागीदारी सुनिश्चित करते हुए विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. पहले दिन सभी स्कूलों में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम के संदेश का वाचन किया जाएगा. जनप्रतिनिधियों द्वारा न्यू एडमिशन बच्चों का स्वागत, बच्चों को मिलने वाले सुविधाओं का वितरण किया जाएगा.
इसके साथ जनप्रतिनिधियों द्वारा स्कूल के विकास के लिए शपथ लिए जाएंगे. वहीं बच्चों द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा. स्कूल में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों का सम्मान किया जाएगा.