KAWARDHA. छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में पहली बार छत्तीसगढ़ राज्य पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन 23 जून से 25 जून तक भारत हेल्थ क्लब जिम में किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता कवर्धा जिला पावर लिफ्टिंग संघ द्वारा छत्तीसगढ़ पॉवर लिफ़्टिंग संघ के निरीक्षण में किया जा रहा है । वहीं इस प्रतियोगिता में मुख्य अथिति के तौर पर कवर्धा एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव उपस्थित होंगे।
ये खिलाड़ी दिखाएंगे अपनी प्रतिभा
इस प्रतियोगिता में मिनी सब जूनियर 12 से 14 वर्ष तक, सब जूनियर वर्ग 18 वर्ष तक, वहीं जूनियर में 23 वर्ष तक के बालक व बालिका इसमें भाग लेंगे, सीनियर वर्ग (ओपन) तथा मास्टर वर्ग 40 वर्ष से अधिक के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे, इसके अलावा 50 से 60 वर्ष से अधिक महिला एवं पुरुष भाग लेंगे। इस पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में प्रदेश के 22 ज़िले के 350 खिलाड़ी एवं ऑफिशियल अपनी प्रतिभा दिखाएंगे।
विजेताओं को एसपी पल्लव करेंगे सम्मानित
इस प्रतियोगिता में स्ट्रोंग मेन/स्ट्रोंग वुमेन एवं बेस्ट लिफटर का ख़िताब, ट्रोफ़ी प्रदान किया जाएगा । इसके अलावा जूनियर वर्ग के स्ट्रोंग मेन तथा वुमेन का ख़िताब जीतने वाले विजेता खिलाड़ी को स्पोर्ट्स साइकल, प्रमाण पत्र तथा टाइटल भेंट किया जाएगा। वहीं राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ राज्य के पदक विजेता खिलाड़ियों को कवर्धा एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
बतौर मुख्य अतिथि कवर्धा ज़िला के एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव उपस्थित होंगे, वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी एवं गुंडाधुर अवॉर्डेड कृष्णा साहू (सचिव छत्तीसगढ़ पॉवर लिफ़्टिंग संघ) करेंगे ।
गौरतलब है कि इस प्रतियोगिता के आधार पर ही खिलाड़ियों का चयन गोवा में आयोजित वेस्ट ज़ोन (सब जूनियर/जूनियर/सीनियर/मास्टर महिला-पुरुष) राष्ट्रीय पॉवर लिफ़्टिंग एवं बेंचप्रेस प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा। जिसका आयोजन 24 से 27 अगस्त 2023 तक गोवा पॉवर लिफ़्टिंग संघ द्वारा पीआई के निर्देशन में गोवा के मडगांव शहर में किया जाएगा.