INDORE. चंद्रमा सिंह राशि में गोचर करेगा। राहुकाल 10:48 बजे से 12:29 बजे तक रहेगा, इस दौरान कोई नया काम शुरू न करें। चंद्रमा के गोचर यानी राशियों में भ्रमण के आधार पर इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास (pt. girish vyas) बता रहे हैं 23 जून का राशिफल। तीरंदाज (tirandaj.com) पर जानिए आज क्या कह रहे हैं आपके तारे-सितारे……..
मेष – मेष राशि के जातकों को बाहर घूमने जाना पड़ सकता है एवं नौकरी पैसे संबंधी लाभ मिल सकते हैं। अपने लिए नए जीवन साथी की तलाश सफल होगी तथा व्यापार व्यवसाय में वृद्धि के आसार बढ़ेंगे। ॐ महादेवाय नमः का जप करें।
शुभ रंग आसमानी एवं शुभांक 6
वृषभ – वृषभ राशि के जातकों का व्यापार व्यवसाय में मनोबल बढ़ेगा तथा अपने माता-पिता के द्वारा आर्थिक लाभ प्राप्त होगा, जिससे आपके कार्यों में बढ़ोतरी होगी एवं मित्रों के द्वारा भी सहायता प्राप्त होगी। ओम नमः शिवाय का जप करें।
शुभ रंग हरा एवं शुभांक 1
मिथुन – मिथुन राशि के जातकों को नौकरी के क्षेत्र में खासा लाभ मिलेंगे एवं पदोन्नति के आसार बनेंगे। अपने बॉस से तालमेल अच्छा बनेगा तथा विरोधी हारेंगे। ओम कृष्णाय वासुदेवाय नमो नमः का जप करें।
शुभ रंग लाल एवं शुभांक 3
कर्क – कर्क राशि के जातकों को अपने लिए राजनीति क्षेत्र को छोड़ना पड़ेगा एवं अपने अधिकारियों से कुछ अनबन हो सकती हैं। स्वास्थ्य का ध्यान रखें एवं किसी पर भूलकर भी विश्वास ना करें। शिव चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग सफेद एवं शुभांक 7
सिंह – सिंह राशि के जातकों को आकस्मिक लंबी दूरी की यात्रा हो सकती है एवं परिवार से मिलन हो सकता है। सामाजिक कार्यों में बढ़ोतरी होगी एवं पुराने मित्र से भेंट होगी जो आपमें ऊर्जा का संचार कर देगी। दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग गृह एवं शुभ अंक 5
कन्या – कन्या राशि के जातकों के लिए आज का समय अच्छा रहेगा तथा व्यापार व्यवसाय में बढ़ोतरी होगी। अपने लिए कोई जीवनसाथी ढूंढ सकते हैं एवं लंबे समय से समय चल रही समस्याओं का निदान भी कर सकते हैं। ओम विष्णु के नमः का जप करें।
शुभ रंग नीला एवं शुभांक 2
तुला – तुला राशि के जातक किसी सज्जन से मुलाकात करेंगे तथा अपने स्वयं में परिवर्तन लाने का प्रयास करेंगे। क्रोध और आलस्य को त्याग कर आगे बढ़ना आपके लिए लाभकारी रहेगा। हनुमान चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग गेहूं एवं शुभ अंक 6
वृश्चिक – वृश्चिक राशि के जातक अपने निजी कार्यों में आगे आएंगे तथा उसे पूरा करने का प्रयास करेंगे। युवा वर्ग को प्रतियोगी परीक्षाओं में लाभ मिलने के योग्य तथा सरकारी नौकरियों में भी आपके लिए जगह बनेगी। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग गुलाबी एवं शुभ अंक 3
धनु – धनु राशि के जातक अपने किसी पुराने मित्र से मिलने बाहर जा सकते हैं। परिवार के साथ आपका तालमेल अच्छा बन सकता है। अपने द्वारा दिया गया कर्ज वापस आने से मन प्रसन्न हो सकता है। ओम कृष्णाय वासुदेवाय नमो नमः का जप करें। शुभ रंग काला एवं शुभ अंक 8
मकर – मकर राशि के जातक आज मांगलिक आयोजनों में जाएंगे तथा अपने मन की बात किसी से कहेंगे, जिसमें आप सफल होंगे। माता पिता की सेवा करने का अवसर मिलेगा तथा स्वयं को भी समय मिलेगा। ओम नमो भगवते वासुदेवाय नमो नमः का जप करें।
शुभ रंग आसमानी एवं शुभांक 3
कुंभ – कुंभ राशि के जातक तोलमोल कर किसी से चर्चा करें तथा आ रही समस्याओं के निदान के लिए किसी प्रबुद्ध व्यक्ति से मुलाकात करें लाभ होगा। शिक्षा से जुड़े हुए लोगों को लाभ मिलेगा। शिक्षकों को पदोन्नति के अवसर मिलेंगे। विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें।
शुभ रंग क्रीम एवं शुभ अंक 4
मीन – मीन राशि के लोगों को अपने लिए खासा समय मिलेगा तथा स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से दूरी में होगी। अपने किसी घनिष्ठ मित्र से मुलाकात आपके लिए लाभकारी रहेगी तथा व्यापार व्यवसाय में वृद्धि के मार्ग मिलेंगे। ॐ राहवे नमः का जप करें।
शुभ रंग केसरिया एवं शुभांक 5