INDORE. चंद्रमा कर्क राशि में गोचर करेगा। राहुकाल 14:10 बजे से 15:52 बजे तक रहेगा, इस दौरान कोई नया काम शुरू न करें। चंद्रमा के गोचर यानी राशियों में भ्रमण के आधार पर इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास (pt. girish vyas) बता रहे हैं 22 जून का राशिफल। तीरंदाज (tirandaj.com) पर जानिए आज क्या कह रहे हैं आपके तारे-सितारे……..
मेष – मेष राशि के जातक अपनी योजनाओं को फलीभूत करने का प्रयास करेंगे तथा कड़ी मेहनत करेंगे, जिससे सफलता हासिल होगी। व्यापार व्यवसाय में रखरखाव का ध्यान रखें तथा घर में क्या कार्य करना है इस पर विचार करें उचित रहेगा। ओम कृष्णाय वासुदेवाय नमो नमः का जप करें।
शुभ रंग हरा एवं शुभांक 2
वृषभ – वृषभ राशि के जातकों को आकस्मिक धन प्राप्ति हो सकती है तथा नए काम बन सकते है। घर में नए वाहन के आगमन से थोड़ी प्रसन्नता हो सकती है तथा पारिवारिक रिश्तो में प्रगाढ़ता बढ़ेगी। दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग नारंगी एवं शुभ अंक 7
मिथुन – मिथुन राशि के जातकों को थोड़ी मानसिक टेंशन हो सकता है तथा ऊर्जा नष्ट हो सकती है। पठन-पाठन में रुचि लें एवं अपने नियमों का ध्यान रखें उचित रहेगा। युवा वर्ग को थोड़ी कठिनाई आ सकती है। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग नारंगी एवं शुभ अंक 5
कर्क – कर्क राशि के जातकों को वर्तमान समय में ही रहना चाहिए तथा अपने पास उपलब्ध वस्तुओं को ध्यान कर काम करना चाहिए उचित रहेगा। महिला मित्रों से सावधान रहे तथा किसी भी कार्यभार को बढ़ाने के पूर्व विचार करना उचित रहेगा। हनुमान चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग नारंगी एवं शुभांक 9
सिंह – सिंह राशि के जातकों को प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेना चाहिए तथा मन मुताबिक कार्य करना चाहिए उचित रहेगा। अच्छे परिणाम की प्राप्ति के लिए अधिक मेहनत करना पड़ेगी तथा तेलीय भोजन से दूर रहना पड़ेगा। रामरक्षा स्तोत्र का पाठ करें।
शुभ रंग सफेद एवं शुभ अंक 2
कन्या – कन्या राशि के जातकों को जिम्मेदारियों का एहसास होगा तथा अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाने में सक्षम रहेंगे। दिया गया कर्जा वापस होने से मन प्रसन्न रहेगा तथा लाभकारी प्रयोग होने से भी प्रगति होगी। शिव चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग नीला एवं शुभ अंक 3
तुला – तुला राशि के जातकों को अपने ऊपर ज्यादा आत्मविश्वास रखना घातक सिद्ध हो सकता है तथा किसी का भरोसा ना करें अन्यथा कोई नुकसान भी हो सकता है। अपनी रुचि अनुसार काम करें तथा जितना हो सके उतनी मेहनत करें तो उचित रहेगा। ॐ महादेवाय नमः का जप करें ।
शुभ रंग गेहुआ एवं शुभ अंक 7
वृश्चिक – वृश्चिक राशि के जातकों को अत्यधिक गरिष्ठ और तेल युक्त भोजन नहीं करना चाहिए उचित रहेगा। अपनी दिनचर्या में परिवर्तन करने का प्रयास करेंगे तथा खानपान का विशेष ध्यान रखें, जिससे स्वास्थ्य ठीक हो सकता है शाम होते-होते अच्छी खबर सामने मिल सकती है। ओम नमः शिवाय का जप करें। शुभ रंग आसमानी एवं शुभांक 1
धनु – धनु राशि के जातकों को आ रही मुश्किलों का निदान होगा तथा सकारात्मक फैसले होने से मन प्रसन्न रहेगा। अपने बॉस से शुभ समाचार मिलने पर घर में खुशियों का माहौल रहेगा तथा कोशिश करने पर हर काम आसन बनेगा। ॐ गोविंदाय नमः का जप करें।
शुभ रंग लाल एवं शुभ अंक 8
मकर – मकर राशि के जातकों को सफलता के लिए प्रयास करने पड़ेंगे एवं नए प्रोजेक्ट मिलने से भी प्रसन्नता पड़ेगी। अपने साथी गणों से अच्छा तालमेल बनेंगे, जिससे बड़े काम हाथ में ले सकते हैं तथा नई योजना बन सकती है। हनुमान चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग पीला एवं शुभ अंक 6
कुंभ – कुंभ राशि के जातकों को स्वास्थ्य संबंधी लाभ मिलने के योग हैं तथा धैर्य रखने पर थोड़ी मानसिक शांति भी मिलेगी। खानपान संतुलित रहेगा एवं रिश्तेदारों से अच्छा तालमेल बनेगा, इससे वैवाहिक कार्यक्रम में सही साथी से मुलाकात होगी।रामरक्षा स्तोत्र का पाठ करें।
शुभ रंग काला एवं शुभ अंक 5
मीन – मीन राशि के जातकों को बाहर जाने का अवसर मिलेगा और थोड़ी व्यस्तता बनी रहेगी, इसलिए कुछ काम रके हुए हैं वह और रुकेंगे तथा नए काम में भी थोड़ी परेशानी आएगी। अधिक प्रयास करना बेकार है तथा सही दिशा में कार्य करना भी लाभ पहुंचाएगा। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग क्रीम एवं शुभ अंक 1