INDORE. चंद्रमा मिथुन राशि में गोचर करेगा। राहुकाल 15:51 बजे से 17:33 बजे तक रहेगा, इस दौरान कोई नया काम शुरू न करें। चंद्रमा के गोचर यानी राशियों में भ्रमण के आधार पर इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास (pt. girish vyas) बता रहे हैं 20 जून का राशिफल। तीरंदाज (tirandaj.com) पर जानिए आज क्या कह रहे हैं आपके तारे-सितारे……..
मेष – मेष राशि के जातकों को अपना आत्मविश्वास नहीं खोना चाहिए तथा आ रही परेशानियों से लड़ने के लिए उचित योजना बनानी चाहिए। आपका विश्वास और सक्रियता विजय दिलाएगी। नारायण कवच का पाठ करें। शुभ रंग पीला एवं शुभांक 2।
वृषभ – वृषभ राशि के जातकों को आज जिंदगी के महत्वपूर्ण सबक मिलेंगे एवं सही राह मिलने से लाभ होंगे। अपने किसी घनिष्ठ का साथ ना छोड़े तथा प्रत्येक एक्टिविटी में भाग लेवें ठीक रहेगा। शिव चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग सफेद एवं शुभ अंक 9
मिथुन – मिथुन राशि के जातकों को अपने काम में ईमानदारी बरतनी चाहिए तथा जिम्मेदारी के साथ अपना काम पूरा करना चाहिए लाभ होंगे। युवक वर्ग को लाभ होगा तथा शिक्षा के क्षेत्र में अधिक मार्ग प्रशस्त होंगे। ओम नमः शिवाय का जप करें।
शुभ रंग ग्रे एवं शुभ अंक 3
कर्क – कर्क राशि के जातक प्राकृतिक स्थल पर जाएंगे तथा किसी जीव की सवारी कर सकते हैं जहां आपको बहुत आनंद आने वाला है। अपने किसी परिचित से लाभ लेवे तथा आ रही समस्याओं का समाधान ढूंढने के लिए चर्चा करें उचित रहेगा। ॐ महादेवाय नमः का जप करें।
शुभ रंग काला एवं शुभांक 6
सिंह – सिंह राशि के जातक प्रातः काल से ही अपने जरूरी काम में लगेंगे और शाम होते होते उसे पूरा भी कर लेंगे। व्यापार व्यवसाय में वृद्धि के योग रहेंगे तथा अपने करीबियों से मिलने का अवसर मिलेगा। दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग स्किन एवं शुभ अंक 1
कन्या – कन्या राशि के जातक आज महत्वपूर्ण कार्यों को पूर्ण करने के लिए व्यवहारिक रहेंगे तथा आस पड़ोस में अच्छे संबंध बनाएंगे। अपनी नजदीकियों का ध्यान रखना आपका स्वभाव है इसलिए आपका महत्व बढ़ेगा। हनुमान चालीसा का पाठ करें। शुभ रंग नीला एवं शुभांक 5
तुला – तुला राशि के जातक आज किसी नदी तालाब या झरनों के पास अपना समय व्यतीत कर सकते हैं तथा किसी सामाजिक कार्यों में लीडरशिप मिल सकती है जो आपके भविष्य के लिए रचनात्मक कार्यों को प्रस्तुत करेगी। ॐ गोविंदाय नमो नमः का जप करें।
शुभ रंग हरा एवं शुभ अंक 4
वृश्चिक – वृश्चिक राशि के जातक आज अपने साथी से दूरी बनाएंगे एवं स्वतंत्रता का अनुभव करेंगे। घर में किसी प्रकार का विवाद ना करें तथा थोड़ी दूरी बनाएं उचित रहेगा एवं प्रॉपर्टी के बंटवारे के रास्ते खुलेंगे। हनुमान चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग कत्थई एवं शुभ अंक 3
धनु – धनु राशि के जातक आत्मीय सुकून का अनुभव करेंगे और थोड़ा जिम्मेदारी वाला काम अपने हाथ लेंगे, जिसे खुलकर पूरा करने का प्रयास करेंगे। अपने स्थानीय लोगों से अच्छे संबंध बनेंगे। ओम कृष्णाय वासुदेवाय नमो नमः का जप करें।
शुभ रंग गुलाबी एवं शुभ अंक 8
मकर – मकर राशि के जातक अपने काम को पूरा करने के लिए आसान तरीकों का उपयोग करेंगे एवं किसी को न्याय दिलाने के लिए किसी भी हद तक काम करने का प्रयास करेंगे। आज अपनी फिटनेस का ध्यान रखें तथा खान-पान का विशेष तौर पर ध्यान रखना जरूरी है। ॐ विष्णवे नमः का जप करें।
शुभ रंग नारंगी एवं शुभांक 7
कुंभ – कुंभ राशि के जातक पुराने किसी काम में एवं सरकारी नौकरी में कामयाब हो सकते हैं। अपने किसी भाई बंधु का सहयोग करें एवं माता पिता का मार्गदर्शन प्राप्त करें तो व्यापार व्यवसाय में अच्छा रिजल्ट सामने आएंगे। ओम कृष्णाय नमः का जप करें। विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें।
शुभ रंग गेहुआ एवं शुभ अंक 4
मीन – मीन राशि के जातक किसी से मुलाकात करेंगे तथा उससे अपने मन की बात जाया करेंगे। मां की ममता बढ़ेगी और संतान का ध्यान रखने के लिए अथक प्रयास करेंगे। अपने किसी मित्र का सहयोग ले सकते हैं। रामरक्षा स्तोत्र का पाठ करें।
शुभ रंग लाल एवं शुभांक 3