BILASPUR. बिलासपुर में किसान को धमकाने और जमीन पर कब्जा करने के मामले में आखिरकार युवक कांग्रेस के जिला शहर अध्यक्ष शेरू असलम पर एफआईआर दर्ज हो गया है। मामले में पुलिस ने कांग्रेस नेता के खिलाफ धारा 506 के तहत किसान को धमकाने का केस दर्ज किया है। कार्रवाई नहीं होने को लेकर लगातार पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे थे। पीड़ित किसान परिवार ने भी समझौता करने का दबाव बनाने का आरोप लगाया था। मामले में किसान परिवार ने इसे लेकर आज एक वीडियो भी जारी किया था।
दरअसल, बीते दिनों जिला शहर कांग्रेस के अध्यक्ष शेरू असलम का दबंगई करते हुए किसान को धमकाने और जमीन पर कब्जा करने का वीडियो वायरल हुआ था। पीड़ित किसान ने मामले की शिकायत कलेक्टर और पुलिस से की थी। मीडिया में खबर आने के बाद पीड़ित किसान परिवार पर समझौता करने का लगातार दबाव बनाया जा रहा था। पुलिस ने शिकायत पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए खानापूर्ति कर ली थी। जिसे लेकर पुलिस की भूमिका पर भी सवाल खड़े हो रहे थे।
सियासी तौर पर विपक्ष भी मामले को लेकर हमलावर थी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह सहित अन्य नेताआंे ने कांग्रेस नेता के दबंगई और किसान को धमकाने को लेकर राज्य सरकार व कांग्रेस पर सवाल खड़े किया था। इधर पीड़ित किसान परिवार ने आज फिर पुलिस की भूमिका और उनपर दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए एक वीडियो जारी किया था। जिसके बाद चौतरफा दबाव में आई पुलिस ने आखिरकार कांग्रेस नेता शेरू असलम के खिलाफ आज केस दर्ज कर लिया। मामले में पुलिस ने कांग्रेस नेता के खिलाफ धारा 506 के तहत किसान को धमकाने का केस दर्ज किया है।
गौरतलब है कि पार्टी ने भी युवा नेता शेरू असलम को नोटिस जारी कर लिखित स्पष्टीकरण मांगा है। कलेक्टर ने भी मामले में संज्ञान लेते हुए एसडीएम को जांच के निर्देश व पुलिस को जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने कहा है। निगम को भी संबंधित जमीन पर किए जा रहे निर्माण और विकास पर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है