DURG. छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा 26 जनवरी 2023 को बेरोजगारी भत्ता 25 सौ रुपए देने का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ऐलान किया था। इसके तहत दुर्ग नगर निगम क्षेत्र के एक हजार चार सौ 48 युवाओं ने बेरोजगारी भत्ता के लिए निर्धारित एक अप्रैल अब तक ऑनलाइन आवेदन किया था। इसमें एक हजार दस लोगों का आवेदन स्वीकार हुआ। दुर्ग विधायक अरुण वोरा ने बताया कि वहीं पूरे छत्तीसगढ़ में 66 हजार दो सौ 65 युवाओं सहित दुर्ग शहर के ऐश्वर्या साहू नयापारा, धमेश ठाकुर तितुरडीह, केदारनाथ साहू बघेरा, सुरेन्द्र राजपूत सुभाष नगर, राजकुमार साहू कचहरी वार्ड व छग के बेरोजगारों को 16 करोड़ रुपए की राशि बीते दिनों बैंक खाते में ट्रांसफर की जा चुकी है। बेरोजगारी भत्ता के लिए एलिजिबलिटी को भी आसान करने की बात कही जा रही है। 2.5 लाख लाख रुपए तक के आय एवं बारहवीं उत्तीर्ण कर चुके वेदन कर सकते है। साथ ही युवाओं को ट्रेनिंग भी दिया जाएगा।
बीते दिनों दुर्ग कलेक्ट्रेट सभागार में विधायक अरुण वोरा की मौजूदगी में बेरोजगारी भत्ता पाने वाले ऐश्वर्या साहू ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से रुपए जारी होते ही मोबाइल में SMS मिलने की जानकारी CM भूपेश बघेल को अपना SMS भी दिखाया और संवाद के दौरान कहा कि यह राशि से आगे का अध्ययन में और रोजगार के लिए फॉर्म भरने में सहूलियत होगी। MLA अरुण वोरा ने कहा कि बेरोजगार युवाओं को भत्ते की राशि से पढ़ाई में काफी सहायता मिलेगी। यह शासन की ओर से युवाओं को एक छोटा सा सहयोग है। इससे अन्य एग्जाम के फॉर्म भरने में सहायता होगी। इस दौरान कलेक्ट्रेट सभागार में दुर्ग जिला पंचायत के CEO अश्विनी देवांगन, पार्षद शंकर ठाकुर, एल्डरमैन राजेश शर्मा, NSUI शहर अध्यक्ष विनिश साहू व अन्य मौजूद रहे।