RAIPUR. छत्तीसगढ़ में आरक्षण का मुद्दा लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. हाई कोर्ट ने 58% आरक्षण पर रोक लगा दी थी. जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने आज रोक हटा दी है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट करके सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का स्वागत किया है.
बता दें पिछले दिनों मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम बघेल ने कहा था कि जैसे ही हाई कोर्ट द्वारा आरक्षण पर लगाईं गई रोक हटा दी जाएगी. अखबार का पन्ना वैकेंसियों से भर जायेगा. इसलिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा 58 प्रतिशत आरक्षण पर लगाईं गई रोक को हटाने की खबर युवाओं के लिए खुशखबरी है.
19 सितंबर को हाईकोर्ट द्वारा 50 फीसदी से अधिक आरक्षण पर रोक लगा देने के बाद प्रदेश में सभी भर्तियों और प्रमोशन रुक गई थी. जिसकी वजह से पीएससी सहित कई भर्तियों का रिजल्ट रोक दिया गया था और आरक्षण नहीं होने से शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश में भी दिक्कतें पैदा हो गई थी.
सीएम बघेल ने ट्वीट कर भाजपा पर कसा तंज
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का स्वागत करते हुए ट्वीट किया कि राज्यपाल नए विधेयक पर हस्ताक्षर करें तभी सभी न्याय मिलेगा। हम लड़ेंगे भी और जीतेंगे भी। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “58% आरक्षण पर हाईकोर्ट के फैसले पर सर्वोच्च न्यायालय द्वारा रोक लगाने के निर्णय का हम सब स्वागत करते हैं. पर छत्तीसगढ़ के युवाओं के खिलाफ भाजपा के षड्यंत्र के विरूद्ध हमारा संघर्ष जारी रहेगा. राज्यपाल नए विधेयक पर हस्ताक्षर करें तभी सही न्याय मिलेगा. लड़ेंगे-जीतेंगे”