TIRANDAJ.COM : छत्तीसगढ़ वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने विभिन्न कार्यालयों, वनमंडलो में भारी वाहन चालक, ट्रक चालक, ट्रेक्टर चालक के 77 पदों पर भर्ती निकाली है वहीं हल्का वाहन चालक के 67 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु आवेदन जारी किया गया हैं। इस भर्ती में कुल 144 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 22 मई 2023 है वहीं आवेदन की अंतिम तिथि 11 जून 2023 तय की गई हैं।
कुल पदों की संख्या
छत्तीसगढ़ वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने कुल 144 पदों पर भर्ती निकाली हैं, जिसमें भारी वाहन चालक, ट्रक चालक, ट्रेक्टर चालक के 77 पद और हल्का वाहन चालक के 67 पद निर्धारित किए हैं। वहीं इन पदों के लिए न्यूनतम योग्यता की बात करें तो उम्मीदवार का मान्यता प्राप्त संस्था से 08 वीं पास होना अनिवार्य है। इसके साथ ही हल्का, भारी मोटर चलाने का लाइसेंस होना जरुरी है, इसके अलावा उम्मीदवारों के पास भारी वाहन चलने का काम से काम 02 साल का तजुरबा होना अनिवार्य है। उम्मीदवार ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर चयन प्रक्रिया संबंधी जानकारी ले सकते है।
इतनी होगी उम्र सीमा
इन पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु न्यूतम 18 वर्ष होना अनिवार्य है। वहीं अधिकत आयु 40 वर्ष तय की गई हैं।
महत्वपूर्ण दस्तावेज
भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवार को रंगीन आधार कार्ड ,पासपोर्ट साइज नवीनतम फोटो, 8वीं की अंकसूची, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस व अनुभव प्रमाण पत्र इत्यादि लाना होगा।
ऐसे होगा चयन
छत्तीसगढ़ वन विभाग में वाहन चालक पदों के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा, कौशल परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन के आधार पर चयन किया जाएगा। वहीं चयनित होने पर उम्मीदवारों को प्रतिमाह 19,500 से 22,400 रुपए तक की सेलरी दी जाएगी।
ऐसे कर सकते हैं आवेदन
सबसे पहले वन विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट www.cgforest.com पर जाएं। इसके बाद रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को पूरा करें। मागें गई जानकारी को भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें, इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें, इन सब के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें। फिर आवेदन पत्र जमा करने का प्रिंट आउट लेकर अपने पास सुरक्षित रखें।