KANKER. कांकेर जिले के बोदेली गांव से एक दर्दनाक घटना सामने आई है जहां ग्रामीण की लाश खेत में पाई गई। खून से लथपत शव की पहचान कन्हैया लाल महावीर(45 ) के रूप में की गई है। यह मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र का बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, कन्हैया लाल रात में खेत में सोया हुआ था। इसी दौरान किसी ने लकड़ी से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। जब मृतक के भाई खेत गए तो उन्होंने वहां कन्हैया लाल की ऐसी हालत देख तुरंत ग्रामीणों को सूचना दी। जानकारी मिलते ही पुलिस भी तत्काल वहां पहुंच गई। शव पूरी तरह खून से लथपत था इसकी वजह से उस वक्त हत्या की वजह साफ नहीं हो पाई। घटनास्थल से एक खून लगी हुई लकड़ी भी पाई गई जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है वार उससे किया गया है। हालांकि इसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजवा दिया गया है।
खबरों के मुताबिक, कन्हैया लाल की पत्नी कुछ सालों पहले उसे छोड़ कर चली गई थी। उनकी कोई भी संतान नहीं हैं और वे अकेले ही रहते थे। फिलहाल संदिग्धों से पूछताछ कर आगे कार्यवाई की जा रही हैं।