KAWARDHA. छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश से जोड़ने वाली नेशनल हाईवे (NH-30) पर 26 घंटे से ज्यादा जाम लगा रहा. दरअसल जिले के चिल्फी घाटी में ट्रेलर और ट्रैक्टर के खराब होने से लंबा जाम लग रहा. यह जाम रात करीब 02 बजे से लगा रहा. चिल्फी पुलिस लगातार जाम को हटाने की कोशिश में लगी हुई है.
आज दोपहर तक यह जाम लगा रहा, जिसके चलते कई किलोमीटर तक गाड़िया कड़ी रही. हालांकि पुलिस प्रशासन का दावा है कि जल्द जाम खत्म हो जाएगा। बता दें कि घाटी से जुड़ी NH 30 मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ को जोड़ती है, इसके चलते यह लाइन हमेशा व्यस्त रहती है।
ज्ञात हो की 14 मई को भी इस हाईवे पर 30 घंटे का जाम लगा था। कवर्धा के चिल्फी घाटी में एक ट्रक से गन्ने का रस से भरा ट्रक नागरमोरी घाट के पास पलट गया था गया था, जिससे यहां रायपुर जबलपुर नेशनल हाईवे पर जाम लग गया था। हादसे के कारण करीब दस किलोमीटर तक वाहनों की लम्बी कतार लग गई थी। बस और छोटे वाहनों में फंसे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा था।