RAIPUR. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। यहां अज्ञात व्यक्ति द्वारा फर्जी मोबाइल नंबर से चेयरमैन के नाम पर वाट्सएप की ID बना कर बनाकर लोगों से धोखाधड़ी करने की कोशिश की जा रही है। इस फर्जी मामले की शिकायत दर्ज कराई गई है। मामले में पुलिस में FIR शिकायत की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वित्त और ऊर्जा विभाग के सचिव व छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी के चेयरमैन अंकित आनन्द की तस्वीर का उपयोग कर फर्जीवाड़ा किया जा रहा है।
अंकित आनन्द इस्तेमाल के नाम पर लोग फर्जी ढंग से संदेश भेजा जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार फोन नंबर +971565599874 से लोगों को फर्जी संदेश भेजे जा रहे है। इस मोबाइल नंबर या फिर अन्य किसी नंबर से संदेश मिले तो उसमें प्रतिक्रियाएं न देने की बात कही जा रही है। ऐसे फर्जी व्यक्तियों से अलर्ट करने की बात कही जा रही है। अधिकारियों ने कहा कि अन्यथा धोखाधड़ी होने की आशंका हो सकती है। इस संबंध में पुलिस अधिकारियों ने कहा कि समुचित कार्रवाई की जाएगी। साथ ही ऐसे लोगों की पतासाजी कर उन्हें बख्शा नहीं जोगा। साथ ही पुलिस व आईटी एक्सपर्ट्स द्वारा आम लोगों से ऐसे मैसेज व अन्य फर्जीवाडे से दूरी बनाकर रहने के साथ ही सतर्क रहने की अपील की जा रही है।