BILASPUR. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बिलासपुर जिले के दौरे पर रहेंगे। सीएम आज यहां ‘भेंट-मुलाकत’ कार्यक्रम के तहत आम लोगों से संवाद करने के साथ ही सरकार की तमाम योजनाओं पर हो रहे कार्यों की जमीनी हकीकत जानेंगे। साथ ही अधिकारियों की समीक्षा बैठक भी लेंगे। वहीं कुछ अन्य जगह दौरा करेंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बिलासपुर स्थित पुलिस लाइन स्थित हजरत मदारशाह बाबा के सलाना उर्स कार्यक्रम में शामिल हुए।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हजरत मदारशाह बाबा के सलाना उर्स कार्यक्रम में शामिल हुए, जहां उन्होंने दरगाह के खादिम अकबर अली ने भूपेश बघेल के सिर पर साफा बांधकर उनका सम्मान किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वहां सभी कार्यक्रमों में भाग लिए और उर्स कार्यक्रम में आनंद लिया। साथ ही भूपेश बघेल ने सैयद मदारशाह बाबा, सैयद अनवर अली शाह, सैयद मोहम्मद जाकिर शाह बाबा के सालाना उर्स की सभी को मुबारकबाद दी।
मुख्यमंत्री ने हजरत मदारशाह बाबा के सलाना उर्स कार्यक्रम में जाकर दरगाह में संदल चादरपोशी की और प्रदेशवासियों की बेहतरी एवं खुशहाली के लिए दुआएं मांगी। बघेल ने सैयद मदारशाह बाबा, सैयद अनवर अली शाह, सैयद मोहम्मद जाकिर शाह बाबा के सालाना उर्स की सभी को मुबारकबाद दी। हजरत मदारशाह बाबा के सलाना उर्स कार्यक्रम में संसदीय सचिव और तखतपुर विधायक रश्मि आशीष सिंह, बिलासपुर के विधायक शैलेष पाण्डेय, बिलासपुर के महापौर रामशरण यादव, छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव व अन्य जनप्रतिनिधि, कांग्रेस नेता, अधिकारी मौजूद रहे।