BILASPUR. प्रदेश के बिलासपुर में भाजपा युवा मोर्चा ने आज रोजगार और बेरोजगारी भत्ते के मुद्दे पर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है। बड़ी संख्या में युवा भाजपाई व भाजपा के दिग्गज नेता जिला रोजगार कार्यालय का घेराव करने पहुंचे। जिसके बाद युवा भाजपाइयों ने रोजगार कार्यालय का घेराव व कालिख पोतकर जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच जोरदार झूमाझटकी भी हुई।
बेरिकेटिंग तोड़ रोजगार कार्यालय के घुसे अंदर
प्रदर्शनकारी पुलिस बेरिकेटिंग तोड़कर जिला रोजगार कार्यालय के अंदर घुसे और फिर युवा भाजपाइयों द्वारा ऑफिस के भीतर तोड़फोड़ करते हुए अधिकारियों के केबिन में कालिख पोता दी। इस दौरान ऑफिस में तालाबंदी को लेकर भी प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झूमाझटकी होती रही। अन्तः प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने बस में बिठाकर सरकंडा थाने ले गई। यहां भी थाने पहुंचने के बाद भाजपाई थाने के बाहर ही धरने पर बैठ गए और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे।
उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
भाजपाइयों ने सरकार के खिलाफ युवाओं के साथ वादाखिलाफी करने का आरोप लगाते हुए वदा पूरा करने की मांग की और ऐसा ना करने पर आगे उग्र आंदोलन की भी चेतावनी दी है। वहीं पुलिस ने औपचारिक गिरफ्तारी के बाद सभी भाजपाइयों को छोड़ दिया है। इस दौरान पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी, पूर्व महिला आयोग अध्यक्ष हर्षिता पांडे, युवा मोर्चा के राष्ट्रीय पदाधिकारी विवेकानंद और उपकार चंद्राकर सहित अन्य पदाधिकारी इस दौरान मौजूद रहे।