DURG. एजुकेशन हब दुर्ग के लिए गुड न्यूज है। यहां दस और शासकीय स्वामी आत्मानंद स्कूल खोले जाएंगे। इसके लिए DMF से राशि मिलेगी। दुर्ग जिले के महाविद्यालयों के रिनोवेशन और खाकागत विकास के लिए DMF की बैठक में पांच करोड़ रुपए अनुमोदित किया गया है। साथ ही गंभीर रूप से कुपोषित बच्चों को प्रोटीन और दवाई मुहैया कराने और आंगनबाड़ी केंद्रों की मरम्मत के लिए DMF में राशि स्वीकृत किया जाएगा। दुर्ग कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा की अध्यक्षता में जिला खनिज संस्थान न्यास की बैठक हुई। बैठक में एजुकेशन, हेल्थ, पर्यावरण नियंत्रण, आजीविका, भौतिक अधोसंरचना और अन्य विकास कार्य के लिए 60 करोड़ रुपए की राशि अनुमोदित की गई। एजुकेशन के फील्ड में दस नए आत्मानंद स्कूलों को डेवलप किया जाएगा। साथ ही कॉलेजों का डेवलपमेंट, प्राथमिक शालाओं में बच्चों की बैठक व्यवस्था और संचालित स्कूलों में खाकागत और उपकरणों की उपलब्धता के लिए प्रस्तुत सभी प्रस्ताव एप्रूव किए गए। हेल्थ सेक्टर में डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल के जीर्णोद्धार और मेटेनेंस हेतु राशि स्वीकृत की गई। साथ ही सतत आजीविका के लिए नगरीय व ग्रामीण निकायों में स्वरोजगार के लिए अनेक गतिविधियों के संचालन के लिए राशि एप्रूव की गई है।
साथ ही दुर्ग जिले में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिए डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल दुर्ग के अपग्रेडेशन, उपकरण की मौजूदगी, हेल्थ एक्पर्ट्स और कर्मचारियों के मानदेय भुगतान के लिए राशि स्वीकृत की गई है। इसके अलावा स्वरोजगार और इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए सतत आजीविका के लिए नगरीय निकायों में वेंडिंग जोन निर्माण, पेंट यूनिट निर्माण और ग्रामीण तथा शहरी इलाकों में मशरूम यूनिट स्टेबल करने राशि स्वीकृत की गई है।
पढ़िए डिटेल
दुर्ग कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा ने बैठक में कहा कि दुर्ग एजुकेशन हब के नाम से जाना जाता है। यहां कई कॉलेज एवं स्कूल हैं, जहां से पढ़कर निकले स्टूडेंट्स दुनिया भर में छत्तीसगढ़ सहित दुर्ग जिले का नाम रोशन कर चुके है। ऐसे में जिले के एजुकेशनल इंस्टीट्यूट की क्वालिटी को और श्रेष्ठ करना हमारी प्रथमिकता है। इसके अंतर्गत जिले में दस स्वामी आत्मानंद स्कूल, स्पोर्ट्स कैंपस और उपकरण, पेवर ब्लॉक, बाउंड्रीवाल, कंप्यूटर लैब और डिजिटल क्लास रूम निर्माण के लिए राशि स्वीकृत की गई है। जिले में 42 आत्मानंद स्कूल संचालित हैं, जिनमें 28 इंग्लिश मीडियम और 14 हिंदी मीडियम में चल रहे है। इसके साथ ही दुर्ग जिले के सभी प्रमुख कॉलेजों के अधोसंरचनात्मक विकास और आधुनिकीकरण के लिए पांच करोड रुपए राशि एप्रूव किए गए है।
साथ ही इस बैठक में प्रदूषण नियंत्रण के लिए वन विभाग नंदनी में वंडर लैण्ड निर्माण, अपचारी बालकों के लिए नवनिर्मित प्ले ऑफ सेफ्टी एवं विशेष भवनों और परिसर में CCTV कनेक्शन, ITI भिलाई कैंपस में पेयजल के लिए पाइप लाइन, गोबर से बिजली निर्माण, लोकसभा और विधानसभा क्षेत्र में अधोसरंचना विकास और अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं के लिए राशि अनुमोदित की गई। बैठक में दुर्ग के सांसद विजय बघेल, दुर्ग शहर के विधायक अरूण वोरा, दुर्ग जिला पंचायत के CEO और सदस्य सचिव अश्वनी देवांगन, अन्य पदेन सदस्य, अधिकारी, सदस्य जनप्रतिनिधि और आम लोग उपस्थित रहे।