BHILAI. शहर के लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आयी है। मिली जानकारी के अनुसार कल सुबह 10 बजे सुपेला फ्लाईओवर पर आवाजाही की सौगात मिलेगी। यहां पर फ्लाईओवर का काम पूरा हो चुका है। आज शाम कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा ने निगम कमिश्नर रोहित व्यास, महापौर नीरज पाल और नेशनल हाईवे अथॉरिटी के अधिकारियों के साथ फ्लाईओवर का जायजा लिया है। उन्होंने सारी चीजों को बारीकी से देखा और कल सुबह 10 बजे से फ्लाईओवर को पब्लिक के लिए खोलने के निर्देश दिए हैं।
बता दें कि फ्लाईओवर में लोड टेस्टिंग का काम कुछ दिन पहले ही पूरा हो चुका है और भिलाई से कुम्हारी तक बनने वाले 4 फ्लाईओवर में सबसे बड़ा फ्लाईओवर सुपेला से लेकर साक्षरता चौक वाला ही है। इसके शुरू होने के बाद न सिर्फ लोगों को जाम से निजात मिलेगी बल्कि यहां पर होने वाली दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी।
गौरतलब है कि भिलाई शहर के बीच से गुजरे नेशनल हाईवे पर बना सुपेला फ्लाईओवर नीचे दो बड़े चौक को कवर कर रहा है। यहां पर बड़े वाहनों की आवाजाही से चौक पर अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती थी। आपको बता दें कि भिलाई शहर के बीचो-बीच से राष्ट्रीय राजमार्ग 53 गुजरता है जिसमें रोजाना 50 हजार से ज्यादा भारी वाहन गुजरते हैं ऐसे में इस फ्लाईओवर के शुरू होने के बाद स्थानीय लोगों को सुपेला चौक पर ट्रैफिक की समस्या से काफी राहत मिलेगी।
मेयर पाल बोले, लोगों को मिलेगी सहूलियत
भिलाई नगर निगम के मेयर नीरज पाल ने फ्लाई ओवर खुलने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि फ्लाईओवर खुलने से न केवल सुपेला आने-जाने वालों को राहत मिलेगी, बल्कि दुर्ग से रायपुर की ओर जाने वालों को ट्रैफिक से मुक्ति मिल जाएगी। बता दें कि सुपेला ओवरब्रिज भिलाई-रायपुर के बीच बन रहे ओवरब्रिज में सबसे लंबा है। यह सुपेला थाने के पास से शुरू होकर सुपेला चौक, मौर्या-चंद्रा चौक से ऊपर होते हुए साक्षारता चौक पर समाप्त होता है। यह दूरी करीब ढाई-तीन किलोमीटर है।