BHILAI.स्टील सिटी भिलाई में जबरदस्त हाई मास्ट लाइट्स लगाई गई है। सभी लाइट्स सोलर वाली होगी। इसे क्रेडा विभाग द्वारा वैशाली नगर क्षेत्र में स्थापित किया गया है। छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा), ऊर्जा विभाग द्वारा अपारम्परिक ऊर्जा स्त्रोतों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ऊर्जा के वैल्पिक स्त्रोतों पर बहुत ही तेजी से से लगातार कोशिश किए जा रहे है। क्रेडा के सदस्य विजय साहू द्वारा वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में रात्रिकालीन प्रकाश व्यवस्था बेहतर करने के लिए दस पीस सोलर हाई मास्ट लाइट संयंत्र की स्थापना की गई है। इन दस वार्डों में से तीन वार्ड में सोलर हाई मास्ट लाइट का लोकार्पण विजय साहू के मुख्य आतिथ्य में किया गया। लोकार्पण कार्यक्रम जवाहर नगर स्थित मां मनिकम्मा मंदिर, वार्ड क्रमांक 34 (दुर्गा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, वार्ड नंबर 35 (युग निर्माण उच्चतर माध्यमिक स्कूल शारदा पारा) में संपन्न किया गया है। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में क्रेडा के सदस्य विजय साहू, गांधी विचार यात्रा अध्यक्ष धर्मराज शर्मा, खिलेश तिवारी, उमाशंकर राव, जी.राजू, एल.चैतन्य सहित क्षेत्र के नागरिक, आम लोग, संबंधित वार्ड पार्षद और वार्ड वासियों की मौजूदगी में कार्यक्रम संपन्न हुआ। लोकार्पण कार्यक्रम में वार्ड वासियों में भारी उत्साह देखने को मिला।
गौरतलब है कि शहरी इलाकों में भी ग्रीन एनर्जी के व्यापक प्रचार-प्रसार किए जाने के लिए वार्ड वासियों द्वारा उल्लेखनीय प्रयास किया जा रहा है। साथ ही निकट भविष्य में अन्य सौर संयंत्रों की मांग की गई, जिस पर अमल करने की बात कही गई है।
—