BIJAPUR. बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया गया है। दरअसल, माओवादियों के नेशनल पार्क एरिया कमेटी के प्रभारी डीवीसी दिलीप बेड़जा, मंगी, हुंगा समेत 20-25 माओवादियों की मौजूदगी की सूचना पर एसटीएफ की टीम पील्लूर की ओर निकली थी। इसकी भनक लगते ही नक्सली कैम्प छोड़कर भाग खड़े गए। इसके बाद सुरक्षा बलों ने पील्लूर के जंगलों में माओवादियों के लगाए कैम्प को ध्वस्त कर मौके से विस्फोटक, गन पावडर, डेटोनेटर, फ्यूज, तीर बम, टूल्स, भारी मात्रा में माओवादी वर्दी, पीट्ठू, माओवादी साहित्य, चार्जर, मेडिकल किट दवाईया-इंजेक्शन, निडील- सिरिंज, एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद किया गया। इस खबर की बीजापुर एएसपी चंद्रकांत ने की है। वहीं, बीजापुर के थाना गंगालूर क्षेत्र में टिफिन बम सहित 1 नक्सली गिरफ्तार किया गया है, DRG के साथ सुरक्षाबलों की संयुक्त कार्रवाई में यह सफलता हाथ लगी है।
वहीं, इसके पहले आज सुबह छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में जवानों ने 5 से ज्यादा नक्सलियों के घायल होने का दावा किया है। बताया जा रहा है कि इस मुठभेड़ में कई हार्डकोर नक्सली भी शामिल थे, जिन्हें गोली लगी है। DRG और CRPF के जवान इलाके की सर्चिंग कर रहे हैं। मामला कोंटा थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक, सुरक्षाबलों को मुखबिर से सूचना मिली थी कि, बेचापाल, नुलकातोंग और गोमपाड़ इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी है। नक्सली कमांडर कोसी और मंगड़ू भी हथियारबंद नक्सलियों के साथ इसी इलाके में मौजूद हैं।
मुखबिर की सूचना पर निकली थी सर्चिंग टीम
मुखबिर की इसी सूचना के बाद DRG और CRPF के जवानों को सर्चिंग के लिए निकाला गया था। वहीं नक्सली कन्हईगुड़ा के पास पहले से ही घात लगाकर बैठे हुए थे। जैसे ही जवान इलाके में पहुंचे माओवादियों ने फायर खोल दिया। जिसके बाद जवानों ने भी मोर्चा संभाला और नक्सलियों की गोलियों का मुंहतोड़ जवाब दिया। बताया जा रहा है कि दोनों तरफ से जमकर गोलीबारी हुई। इस गोली बारी में 5 से ज्यादा नक्सलियों को गोली लगी है, ऐसा दावा किया जा रहा है।